मंदिरा का कहना है कि सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाना एक ‘हमले’ की तरह होता है। उन्होंने कहा,मुझे ऐसा फील होता है जैसे कि यह हम पर हमला हो रहा है।
मंदिरा ने कहा कि वह ज्यादातर कमेंट्स पर ध्यान नहीं देती। उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी महिलाएं होती हैं, जो उन्हें प्रेरणा मानती हैं। उनका कहना है कि वह इस तरह के कमेंट्स करती हैं लेकिन कुछ कमेंट्स ऐसे भी होते हैं, जो काफी भद्दी होते हैं। उनका कहना है कि जब सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करते हैं तो वह अक्सर नजरअंदाज उन्हें कर देती हैं। मंदिरा का कहना है कि उनकी भाषा बता देती है कि परवरिश किस माहौल में हुई है। साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों की यह सोच दर्शाती है कि महिलाओं को चार दीवार के अंदर ही रहना चाहिए।