46 साल की मलाइका और 34 साल के अर्जुन कपूर की शादी ( Malaika Arjun Marriage ) की खबरें काफी लंबे समय से सबका ध्यान उनकी ओर खींच रही हैं। पहले कहा जा रहा था कि यह कपल अप्रैल 2020 में शादी करने जा रहा है। लेकिन अब सामने आ रही खबरों की माने तो मलाइका और अर्जुन अगले महीने यानी कि जून ( Couple will marry in June ) में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार मलाइका संग शादी की खबरों पर अर्जुन ( Arjun talk about relationship ) ने खुलकर बात की।
वैसे बता दें कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में अर्जुन और मलाइका ( Arjun Malaika ) ने अपने रिश्ते पर बात करते हुए अर्जुन ने कहा था ‘कि जब भी वह शादी करेंगे तो वह अपने चाहने वालों से इस बात तो छुपाएंगे नहीं, बल्कि वह खुद इस खबर को खुशी के साथ शेयर करेंगे। अर्जुन का कहना था कि वह फिलहाल शादी के बारें में नहीं सोच रहे हैं।’ वहीं मलाइका का कहना था कि ‘वह जरूर एक बार फिर से मां बनना चाहती हैं।’ इन सभी बातों के बीच धीरे-धीरे अब मलाइका का कपूर परिवार संग अच्छा रिश्ता बनता हुआ नज़र आ रहा है। साथ ही अर्जुन भी अक्सर मलाइका के घरवालों से मिलते-जुलते (Arjun Meet malaika’s family) हुए नज़र आते हैं। लेकिन अब यह देखना होगा कि सामने आ रही यह खबरें सच्ची हैं या फिर एक अफवाह।