scriptएक्ट्रेस Kiara Advani ने पापा को किया बर्थडे विश, थ्रोबैक तस्वीरें की शेयर | Actress Kiara Advani wishes birthday to her father, see pictures | Patrika News
बॉलीवुड

एक्ट्रेस Kiara Advani ने पापा को किया बर्थडे विश, थ्रोबैक तस्वीरें की शेयर

18 जून को कियारा के पापा का जन्मदिन (Kiara’s Father Birthday) था। इस मौके पर कियाारा ने पापा जगदीप आडवाणी (Jagdeep Advani) को जन्मदिन की बधाई दी।

Jun 19, 2020 / 12:35 pm

Sunita Adhikari

kiara_advani.jpg

Kiara’s Father Birthday

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं। 18 जून को कियारा के पापा का जन्मदिन (Kiara’s Father Birthday) था। इस मौके पर कियाारा ने पापा जगदीप आडवाणी (Jagdeep Advani) को जन्मदिन की बधाई दी।
‘कबीर सिंह (Kabir Singh)’ और ‘गुड न्यूज (Good Newwz)’ की एक्ट्रेस कियारा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल (Kiara Advani Instagram) से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में कियारा किसी रेस्त्रां के बिलिंग काउंटर के पास नजर आ रही हैं और पिता उनके पीछे खड़े हैं। फोटो में कियारा पाउट करती हुईं दिख रही हैं। वहीं, दूसरी फोटो में कियारा का बचपन देखने को मिल रहा है। इसमें उनकी पूरी फैमिली साथ में दिखाई दे रही है। तीसरी तस्वीर की बात करें तो नन्हीं कियारा को उनके पिता ने अपने हाथों में उठाया हुआ है। कियारा के पिता भी इस तस्वीर में काफी हैंडसम दिख रहे हैं।
इस पोस्ट को शेयर करते हुए कियारा ने कैप्शन में लिखा, ‘उन्होंने हमेशा मुझे अपने पीछे खड़ा पाया है और मैंने उन्हें। मैं अपने पापा की हमेशा से लाडली बेटी रही हूं। हैप्पी बर्थडे पापा। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। उनकी इस पोस्ट पर अबतक 12 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।
View this post on Instagram

💜 #anissamaangayi

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on

वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा आखिरी बार नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘गिल्टी’ (Guilty) में नजर आई थीं। दर्शकों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया। वहीं कियारा एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में नजर आएंगी। इसके अलावा कियारा अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmi Bomb) में भी दिखेंगी। खबरें हैं कि यह फिल्म जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / एक्ट्रेस Kiara Advani ने पापा को किया बर्थडे विश, थ्रोबैक तस्वीरें की शेयर

ट्रेंडिंग वीडियो