बचपन में यौन शोषण हुईं शिकार
अपनी बेबाक एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस कल्कि बचपन में यौन शोषण का शिकार हो चुकी हैं। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए पोस्ट कर किया था। उन्होंने लिखा था कि ‘जब मैं 9 साल की थी तो मैंने शारीरिक संबंध बनाए थे। ये मेरी गलती थी। तब मुझे इस चीज के बारे में इतना पता नहीं था। मुझे बस इस बात की चिंता थी कि गलती से भी मेरी मां को इस बारे में पता ना चले। इसलिए मैंने कई सालों तक उनसे ये बात छिपा कर रखी थी।’ बाद में एक्ट्रेस ने अपने साथ हुई इस घटना का खुलासा इसलिए किया था ताकि वह बाल यौन शोषण के प्रति लोगों में जागरूकता फैला सकें।
इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद 14 साल छोटी एक्ट्रेस ने फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप को कुछ सालों तक डेट करने के बाद 2011 में उनसे शादी कर लिया था। ये रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं चल सका और दोनों में मतभेद होने शुरू हो गए। साल 2015 में दोनों ने तलाक ले लिया था। डायरेक्टर से तलाक लेने के बाद कल्कि का नाम गाय हर्शबर्ग नाम के बिजनेसमैन के साथ जोड़ा जाने लगा। हालांकि इन दोनों ने अब तक शादी नहीं की है। कल्कि ने इन सभी परिस्थियों के बीच साल 2020 में एक बेटी को जन्म दिया था। जिसका नाम उन्होंने सैफो रखा है।
एक्ट्रेस का करियर
कल्कि को साल 2009 में पहली डेब्यू फिल्म ‘देव डी’ के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। एक्ट्रेस को फिल्म ‘मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ’ में दमदार एक्टिंग करने के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है। कल्कि ने इसके बाद ‘दैट गर्ल इन येलो बूट्स’, ‘शैतान’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘शंघाई’, ‘एक थी डायन’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ’, ‘वेटिंग’, ‘अ डेथ इन द गंज’, ‘रिबन’, ‘गली बॉय’ जैसी फिल्मों में काम किया है। कल्कि को आखिरी बार फिल्म ‘गोल्डफिश’ में देखा गया था।