https://dai.ly/x7u1uig
सोनू सूद ने अपने ट्विटर अकाउंट ( Sonu Sood twitter ) से एक चैट की तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है- दोस्तों, कुछ लोग आपकी जरूरत का फायदा उठाने के लिए आपसे संपर्क करेंगे। जो भी सेवा हम श्रमिकों के लिए कर रहें हैं वो बिल्कुल निःशुल्क है। आपसे अगर कोई भी व्यक्ति मेरा नाम लेकर पैसे मांगे तो मना कर दीजिए। उन्होंने यह भी कहा कि ‘आप तुरंत हमें या करीबी पुलिस अफसर को रिपोर्ट कीजिए। सोनू ने कुछ वॉट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। इसमें एक शख्स कह रहा है कि बस से एक बंदे के एक हजार रुपए होंगे।’
https://dai.ly/x7u1uii
बता दें सोनू अब तक कई हज़ारों ( Sent many people to home ) लोगों को उनके घर पहुंचा चुके हैं। प्रवासी मज़दूरों के दिलों में उन्होंने भगवान की छवि बना ली है। इसका उदाहरण उनके इस पोस्ट में आए कमेंट में साफ दिखाई दिया। जहां एक शख़्स मंदिर में सोनू सूद ( Sonu Sood workship ) की तस्वीर रखकर उनकी पूजा कर रहा है। यही नहीं इस शख़्स ने सोनू सूद के लिए लिखा-‘जो मां से मिला दे वो भगवान होता है जो मां से मिला दे वो भगवान होता है। सोनू सूद मैं तो आपको भगवान ही मानता हूं अपने मेरे सपनों को बचाया और मां से मिलाया।’ यह देख सोनू ने उस शख्स को ( Sonu reply to him ) जवाब देते हुए लिखा, ‘अरे भाई ऐसा मत कर… मां से कहना मेरे लिए भी रोज दुआ मांग लें। सब सही हो जाएगा…।’