scriptऐश्वर्या-अभिषेक लेंगे तलाक! शादी की अंगूठी निकाली, वायरल फोटो में बिखरती दिखी सच्चाई | abhishek Bachchan's missing wedding ring spark sensation of divorce wi | Patrika News
बॉलीवुड

ऐश्वर्या-अभिषेक लेंगे तलाक! शादी की अंगूठी निकाली, वायरल फोटो में बिखरती दिखी सच्चाई

Abhishek-Aishwarya Divorce: अभिषेक बच्चन बीते दिनों Omega Golf Trophy इवेंट के शामिल हुए थे। इवेंट की फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन फोटोज को सोशल मीडिया पर देख फैंस ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की चर्चाएं करने लगे हैं।

Dec 05, 2023 / 12:17 pm

Kirti Soni

abhishek_bachchan_divorce.jpg

अभिषेक बच्चन की  Omega Golf Trophy इवेंट की फोटोज 

Abhishek-Aishwarya Divorce: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या रॉय बॉलीवुड के बेस्ट कपल में से एक माने जाते हैं। कुछ दिनों से अभिषेक और ऐश्वर्या के रिश्ते में अनबन को लेकर अफवाहें उड़ती रही हैं। सोशल मीडिया पर उनके तलाक की खबर ने तहलका मचा दिया है।

वायरल फोटोज ने तलाक को किया कन्फर्म!
अभिषेक की ने अपने इंस्टग्राम पर Omega Golf Trophy इवेंट की कुछ फोटोज शेयर की हैं। ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई जिसमें कुछ यूजर्स ने उनके हाथों में अंगूठी नहीं देखी तो इसे उनके तलाक की खबरों से जोड़ने लगे। कुछ फैंस ने उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर तलाक को लेकर कमेंट भी किया है।
रेडिट वेबसाइट पर भी यूजर ने भी अभिषेक की फोटो शेयर की हैं। साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘अभिषेक हाल ही में दिखे। उन्होंने अपनी शादी की अंगूठी नहीं पहनी है जिसे वह अब तक हमेशा पहनते रहे हैं।’
इसी पोस्ट में एक और फोटो है जब वह ‘सैम बहादुर’ के प्रमोशन में पहुंचे थे। इवेंट में उनके भतीजे अगस्त्य नंदा भी थे और दोनों ने साथ में पोज दिया। इस फोटो में भी अभिषेक की अंगूठी नहीं दिखी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ऐश्वर्या-अभिषेक लेंगे तलाक! शादी की अंगूठी निकाली, वायरल फोटो में बिखरती दिखी सच्चाई

ट्रेंडिंग वीडियो