बता दें कि पिछले वर्ष टीम ने दिल्ली में एक प्रमुख शेड्यूल की शूटिंग की थी। आउटस्टेशन शूट पर आनंद पंडित ने कहा,’कोई आउटस्टेशन शूट बाकी नहीं है, इसलिए हमें किसी भी आउटस्टेशन शूट को रद्द नहीं करना पड़ा। हमें आखिरी काम को खत्म करना होगा, जिसे हम राज्य (महाराष्ट्र) के भीतर करने की योजना बना रहे थे।
यह फिल्म 1990 से 2000 के बीच हुई सच्ची घटनाओं और भारत के फाइनेंशियल फील्ड में हुए बदलाव पर आधारित है। इसमें हर्षद मेहता के स्कैम को दिखाया जाएगा। इस स्कैम ने पूरे फाइनेंशियल मार्केट को हिलाकर रख दिया था। यह वर्ष 1992 के सिक्योरिटीज स्कैम में हुआ था। इसके बाद हर्षद मेहता को गिरफ्तार किया गया था और उनके खिलाफ कई क्रिमिनल चार्ज लगे थे। उसे चार मामलों में दोषी ठहराया था। उसकी 2001 में 27 की उम्र में मौत हो गई थी। इसका डायरेक्शन कुकी गुलाटी कर रहे हैं। इससे पहले भी अभिषेक बच्चन बिजनेसमैन के रोल को निभा चुके हैं। फिल्म ‘गुरू’ में धीरूभाई अंबानी का किरदार निभाकर वे सुर्खियों में आए थे।