कृष्णा क्यों छोड़ना चाहते हैं ‘द कपिल शर्मा शो’, सामने आ गई है वजह
दरअसल, फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) के शूटिंग के लिए आमिर खान फिर पंजाब लौट रहे हैं। फिल्म की शूटिंग पंजाब से ही शुरू हुई थी।उस दौरन उनका लुक लंबे बालों वाले सरदार का था। लेकिन इस बार आमिर क्लीन शेव लुक के साथ शूटिंग करने पहुंचें हैं।आमिर को देख उनको पहचाना मुश्किल हो रहा है।
बता दें फिल्म लाल सिंह चड्ढा इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म में आमिर के साथ एक्ट्रेस करीना (kareena kapoor) कपूर मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। इन दोनों के अलावा एक्टर विजय सेतुपति (Vijay setupati) भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।फिल्म की कहानी अतुल कुलकर्णी ने लिखी है और इसे अद्वैत चंदन निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म साल क्रिसमस (christmas) पर रिलीज की जाएगी।