scriptआमिर, सलमान और शाहरुख साथ में करेंगे फिल्म, 6 महीने पहले हो चुकी है बात | Aamir Khan expressed his desire to do film with Salman and Shahrukh | Patrika News
बॉलीवुड

आमिर, सलमान और शाहरुख साथ में करेंगे फिल्म, 6 महीने पहले हो चुकी है बात

यह पहली बार नहीं है जब आमिर खान ने तीनों के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है। इसी साल की शुरुआत में, उन्होंने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में शाहरुख और सलमान के साथ फिल्म करने की बात कही थी।

मुंबईDec 07, 2024 / 04:31 pm

Vikash Singh

बॉलीवुड के तीनों सुपरस्टार्स – आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान – 90 के दशक से फिल्म इंडस्ट्री पर तहलका मचा रहे हैं। हालांकि, आज तक इन तीनों ने कभी एक साथ काम नहीं किया। लेकिन हाल ही में, आमिर खान ने एक इंटरव्यू में सलमान और शाहरुख के साथ फिल्म करने की अपनी इच्छा का खुलासा किया है।

तीनों स्टार्स सही स्क्रिप्ट का कर रहे हैं इंतजार

रेड सी फिल्म फेस्टिवल में आमिर खान ने बताया कि करीब छह महीने पहले उनकी शाहरुख और सलमान से इस विषय पर चर्चा हुई थी। आमिर ने कहा, “करीब 6 महीने पहले हम तीनों एक साथ मिले थे और मैंने खुद इस बातचीत की शुरुआत की। मैंने शाहरुख और सलमान से कहा कि अगर हम तीनों एक साथ फिल्म नहीं करते तो यह बेहद दुखद होगा। उन्होंने भी इस बात पर सहमति जताई और कहा कि हमें साथ में फिल्म करनी चाहिए। अब हमें सिर्फ एक सही स्क्रिप्ट का इंतजार है। हम सभी इसके लिए बेहद उत्साहित हैं।”

पहले भी जताई थी साथ काम करने की इच्छा

यह पहली बार नहीं है जब आमिर खान ने तीनों के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है। इसी साल की शुरुआत में, उन्होंने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में शाहरुख और सलमान के साथ फिल्म करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था, “हम इतने सालों से इंडस्ट्री में हैं, अगर हम साथ काम नहीं करते तो यह दर्शकों के साथ अन्याय होगा। हमें कम से कम एक बार स्क्रीन शेयर करनी चाहिए।”

आमिर और सलमान ने ‘अंदाज अपना अपना’ में किया था काम

आमिर खान और सलमान खान ने आखिरी बार 1994 में फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में साथ काम किया था। वहीं, शाहरुख और सलमान कई बार स्क्रीन पर साथ नजर आ चुके हैं। इनमें ‘कुछ कुछ होता है’, ‘हम तुम्हारे हैं सनम’, ‘ट्यूबलाइट’, ‘जीरो’, ‘पठान’ और हाल ही में रिलीज हुई ‘टाइगर 3’ शामिल हैं।

जल्द आएंगे साथ नजर: टाइगर वर्सेस पठान

शाहरुख और सलमान जल्द ही यश राज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स में आने वाली फिल्म ‘टाइगर वर्सेस पठान’ में नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। हालांकि, अब आमिर खान के इस बयान के बाद दर्शकों को तीनों खानों के साथ आने का बेसब्री से इंतजार रहेगा। क्या तीनों सुपरस्टार्स को लेकर कोई बड़े प्रोजेक्ट की तैयारी चल रही है? यह देखने वाली बात होगी कि बॉलीवुड के ये तीन दिग्गज कब एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाते हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / आमिर, सलमान और शाहरुख साथ में करेंगे फिल्म, 6 महीने पहले हो चुकी है बात

ट्रेंडिंग वीडियो