Aamir Khan Comeback Movie: बॉलीवुड स्टार आमिर खान (Aamir Khan) 59 साल के हो चुके हैं। उन्होंने ‘गजनी’, ‘3 इडियट्स’, ‘पीके’ ,’दंगल’, ‘लगान’ और ‘दिल चाहता है’ जैसी सुपरहिट मूवीज हिंदी सिने जगत को दी हैं।
मगर ‘लाल सिंह चड्ढा’ (2022) के बाद से उनकी कोई मूवी नहीं आई है। कुछ लोग कह रहे हैं कि ‘सितारे जमीन पर’ उनकी कमबैक मूवी होगी, लेकिन ये सही खबर नहीं है। उनकी कमबैक मूवी की डिटेल्स सामने आई है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक नई रणनीति के साथ वापसी करने का प्लान बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि आमिर ने अपनी 1 साल में एक फिल्म की रणनीति पर वापस जाने प्लान किया है। वो साल में कम से कम एक फिल्म जरूर करने की योजना बना रहे हैं। वो इसके लिए कमर कस चुके हैं।
इसी कड़ी में उनकी पहली यानी कमबैक मूवी होगी सोशल ड्रामा होगी। इसके लिए एक्टर पुराने जमाने के निर्देशक राजकुमार संतोषी के साथ हाथ मिलाएंगे। फिल्म को लॉक कर दिया गया है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।
आमिर पहले ही 90 के दशक में राजकुमार संतोषी के साथ मशहूर हिट ‘अंदाज़ अपना अपना’ में काम कर चुके हैं। इसमें सलमान खान भी थे। अब सालों बाद वही जोड़ी एक सीरियस फिल्म के लिए साथ काम करेगी। खबरों के मुताबिक आमिर इस मूवी में अपनी उम्र के यानी 59 साल के शख्स का किरदार निभाएंगे।
आमिर खान पूरे दिल से एक बार फिर से एक्टिंग की दुनिया में उतरना चाहते हैं। हालांकि, उनकी रणनीति पहले से एकदम जुदा होगी। हमें उम्मीद है कि वो इस प्लानिंग के साथ एक बार फिर से दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट करेंगे।