सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अशोक पंडित (फिल्म के को-प्रोड्यूसर) की यह फिल्म पहले दिन 50 लाख का कारोबार ही कर पाई है। हालांकि, यह शुरुआती अनुमान हैं, इनमें फेरबदल संभव है। अगर ‘द केरल’ स्टोरी से ’72 हूरें’ का फर्स्ट डे का कलेक्शन कंपेयर करें, तो अदा शर्मा की फिल्म ने पहले ही दिन 8 करोड़ के करीब की कमाई की थी। यहां तक कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ तक ने 3.55 करोड़ का कलेक्शन पहले दिन किया था। इस लिहाज से ’72 हूरें’ का फर्स्ट डे कलेक्शन काफी कम है।
जिहाद के नाम पर आतंकवाद को बढ़ावा देने जैसी बातें ’72 हूरें’ में दिखाई गई हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि मासूमों को अपने जाल में फंसाने के लिए किस तरह का लालच दिया जाता है। कहानी बिलाल (आमिर बख्शी) और हाकिम (पवन मल्होत्रा) की है, जो गेट वे ऑफ इंडिया पर आत्मघाती हमला करने आते हैं।