पठान की अबतक की कमाई
स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘पठान’ बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है। फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और पहले ही दिन ‘पठान’ ने 57 करोड़ की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 70.5 करोड़ रुपये बटोरे। तीसरे दिन यानी की शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन 39.25 करोड़ रुपये रहा जबकि शनिवार को चौथे दिन फिल्म ने 53.25 करोड़ रुपये और रविवार को 60.75 करोड़ रुपये की कमाई की। मंडे टेस्ट में भी फिल्म फुल मार्क्स से पास हुई और ‘पठान’ की कमाई में 25.5 करोड़ रुपये और जुट गए। अब फिल्म ने मंगलवार यानी सातवें दिन में कुल 21 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अबतक 328.25 करोड़ रुपये हो गई है। पठान के कलेक्शन की रफ्तार देखकर यह आसानी से कहा जा सकता है कि दूसरे वीकएंड से पहले यह फिल्म आसानी से 350 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।
देश और दुनिया में शाहरुख की प्रॉपर्टीज
शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग खान हैं और अपनी हर फिल्म के लिए मोटी फीस लेते हैं। सूत्रों के मुताबिक शाहरुख अपनी हर फिल्म के लिए 100-120 करोड़ रुपये कमाते हैं। इतना ही नहीं वे फिल्म से होने वाले मुनाफे में भी हिस्सेदार होते हैं। शाहरुख खान के भारत और विदेशों में कई संपत्तियां हैं। जिसमें मुंबई में उनका बंगला ‘मन्नत’ भी शामिल है, जिसे शहर की सबसे महंगी संपत्तियों में से एक माना जाता है। ‘SRK’ का दुबई में भी एक आलिशान विला है, जिसका नाम ‘जन्नत’ है, जोकि पाम जुमेराह में स्थित है, जहां दुनियाभर के कई अरबपतियों के बंगले हैं। इसके अलावा पुणे, अलीबाग और लंदन में भी एक घर होने के बारे में बताया जाता है।
पठान की दीवानी हुई पूरी दुनिया, आलिया भट्ट वरुण धवन का रिएक्शन सुन चकरा जाएगा दिमाग
पठान का बजट
यशराज बैनक की फिल्म ज्यादातर विदेश में ही शूट होती है। जिससे फिल्म का बॉट भी बड़ा होता है। फिल्म पठान (Pathaan Budget) की शूटिंग कुल 8 देशों में हुई है, जिसमें स्पेन, यूएई, मुंबई, तुर्की और प्रांस शामिल है। आपको बता दें कि पूरी फिल्म 250 करोड़ बजट में बनकर तैयार हुई है। फिल्म ने अबतक इंडिया में कुल 328 करोड़ रुपए कमा लिए है। जबकि दुनियाभर में फिल्म (Pathaan) ने अबतक 600 करोड़ की कमाई लगभग तय कर ली है। फिल्म ‘पठान’ अगर यू हू धड़ाधड़ बॉक्सऑफस पर सफलता के झंडे गाड़ती रही तो वह दिन दूर नहीं जब फिल्म 1000 क्लब में शामिल हो जाए।
फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण ने 15 करोड़ रुपए चार्ज किए है तो वही जॉन अब्राहम ने फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपए चार्ज किए है। आपको बता दें कि फिल्म (2023 Budget Pathaan) पठान के ओटीटी राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो को 100 करोड़ रुपए में बेचे गए है। यह फिल्म ओटीटी पर अप्रेल में रिलीज की जाएगी।