scriptपालतू जानवरों से करें प्यार, लेकिन इन बाताें का रखें ध्यान | Love your pets, but keep these points carefully | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

पालतू जानवरों से करें प्यार, लेकिन इन बाताें का रखें ध्यान

कई शोधों के मुताबिक जिन घरों में ये होते हैं वहां चहल-पहल रहती है, इनके साथ पलने वाले बच्चे भी ज्यादा सामाजिक और चंचल होते हैं।

Feb 28, 2019 / 01:14 pm

युवराज सिंह

healthy tips for pets health care

healthy tips for pets health care

पालतू जानवर डॉग, बिल्ली या पक्षी अक्सर घर के सदस्य बन जाते हैं। कई शोधों के मुताबिक जिन घरों में ये होते हैं वहां चहल-पहल रहती है। इनके साथ पलने वाले बच्चे भी ज्यादा सामाजिक और चंचल होते हैं। एक शोध के अनुसार डॉग हृदयरोगों का खतरा घटाता है और शरीर के लिए आवश्यक हार्मोन को तीन गुना बढ़ा देता है। लेकिन पालतू पशु-पक्षी संक्रमण भी फैलाते हैं। इनसे बचने के लिए इन बातों का ध्यान रखना चाहिए :-
– जानवरों के चेहरे या लार को छूने के बाद साबुन से हाथ धोएं।
– यदि जानवर काट ले तो घरेलू समझकर टालें नहीं फौरन विशेषज्ञ की सलाह से इलाज कराएं।
– पालतू जानवरों के मल-मूत्र की फौरन सफाई करें। जानवर को शयनकक्ष में न आने दें इससे आप एलर्जी से बचें रहेंगे।
– पेट्स की नियमित रूप से जांच-पड़ताल करवाएं। उसका वेक्सीनेशन विशेषज्ञ की सलाह से करवाते रहें। इसके अलावा जिस भी जानवर को पाल रहे हैं उसकी जानकारी रखें कि उसके बाल कितने समय पर झड़ने लगते हैं। खुजली की बीमारी किस मौसम में होने की आशंका रहती है।

Hindi News / Health / Body & Soul / पालतू जानवरों से करें प्यार, लेकिन इन बाताें का रखें ध्यान

ट्रेंडिंग वीडियो