scriptजान लें डॉक्टरी पर्चे के कोड वर्ड के बारे में | Learn about the doctor's prescription code word | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

जान लें डॉक्टरी पर्चे के कोड वर्ड के बारे में

हम आपको कुछ ऐसे शॉर्ट वर्ड बता रहे हैं जो डॉक्टर के पर्चे में अमूमन लिखे जाते हैं।

Dec 24, 2018 / 12:52 pm

विकास गुप्ता

learn-about-the-doctor-s-prescription-code-word

हम आपको कुछ ऐसे शॉर्ट वर्ड बता रहे हैं जो डॉक्टर के पर्चे में अमूमन लिखे जाते हैं।

डॉक्टर का पर्चा मरीज के लिए पहेली बन जाता है लेकिन कैमिस्ट इसे आसानी से पढ़ लेते हैं। वे दवा देते समय मरीज को दवा लेने की मात्रा व तरीका भी बताते हैं। लेकिन मरीज को भी ध्यान रखना चाहिए कि डॉक्टर ने मरीज को कौनसी दवा किस तरह से लेने के लिए कहा है। डॉक्टर पर्ची में दवा के नाम के साथ इसकी मात्रा, लेने का तरीका व कितने दिनों तक लेनी है इसके बारे में लिखते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे शॉर्ट वर्ड बता रहे हैं जो डॉक्टर के पर्चे में अमूमन लिखे जाते हैं।

A.C : खाने से पहले
P.C : खाने के बाद
O.D : दिन में 1बार
B.D/B.D.S : दिन में दो बार
T.D/T.D.S: दिन में 3 बार
QD/QDS : दिन में 4 बार
SOS: जब जरूरत लगे
Tab : टैबलेट
Cap : कैप्सूल
Im : इंजेक्शन रूप में
g : ग्राम
gtt : ड्रॉप्स
PO : मुंह से
Pulv : पाउडर
Syp : सिरप
HS : सोते समय
Sol : सॉल्यूशन

Hindi News / Health / Body & Soul / जान लें डॉक्टरी पर्चे के कोड वर्ड के बारे में

ट्रेंडिंग वीडियो