इमरजेंसी नंबर को मोबाइल फोन में सेव करके रखें।
आपातकालीन स्थिति में मदद आने तक घायल व्यक्ति का ध्यान रखें। उसे अकेला न छोड़ें और उसका हौसला बढ़ाएं।
इन बातों का ध्यान रहे।
चोट साधारण हो तो घायल को संभालेंं व प्राथमिक उपचार करें।
घायल को पीठ के बल लिटा दें और उसका मुंह थोड़ा खोल दें।
हड्डी या मांसपेशी में चोट हो तो घायल को बिना हिलाए-डुलाए बर्फ का सेक करेंं।
रक्त का बहाव रोकने का प्रयास करें और सावधानी से बैंडेज लपेट दें।
व्यक्ति जल जाए तो ठंडा व साफ पानी डालें और जली त्वचा हटाने का प्रयास न करें।
प्राथमिक उपचार के बाद साबुन से हाथ धोना न भूलें।
घायल का उपचार तब ही करें, जब ऐसा करना जरूरी हो। मसलन चोट लगने से खून बह रहा हो तो साफ बैंडेज आदि से घाव को कवर कर देना चाहिए।