राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियों के ककना में योगेश अग्रवाल की राइस मिल संचालित है। राइस मिल बहुत दिनों से बंद था। रविवार को दोपहर करीब 2.30 बजे राइस मिल में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें देख राइस मिल के मुंशी नरेंद्र दुबे ने अपने मालिक योगेश अग्रवाल व पुलिस चौकी को सूचना दी।
मौके पर चौकी प्रभारी सुधीर मिंज पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे। अंबिकापुर से 2 दमकल वाहन बुलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन यह नाकाफी रहा। इसके बाद बलरामपुर व सूरजपुर से भी दमकल वाहन पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करते रहे। देर शाम तक राइस मिल में आग धधकती रही। इस दौरान दमकलकर्मी आग बुझाने की मशक्कत करते रहे।
आग लगने का कारण अज्ञात
भीषण आग की वजह से राइस मिल में रखे लाखों रुपए के धान व बारदाने जलकर खाक हो गए। आग किन वजहों से लगी है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।