शहर के प्रतिष्ठित नागरिक स्वर्गीय राजेश्वर राव का जन्म 29 मई 1934 को तत्कालीन सक्ति रियासत में हुआ था। इनके नानाजी सक्ति रियासत के दीवान थे। इनका लालन पालन सक्ति में हुआ तथा मिडिल और हाई स्कूल की शिक्षा रायगढ़ में प्राप्त की। लम्बे समय तक सम्बलपुर एवं राऊरकेला में पारिवारिक व्यवसाय के उपरान्त बिलासपुर शहर में स्वयं का व्यवसाय प्रारम्भ किया। सेंट्रल मोटर्स नामक एजेंसी के माध्यम से महिंद्रा जीप, ट्रेक्टर, राजदूत मोटरसाइकिल, केल्विनेटर जैसे प्रसिद्ध उत्पादों को शहर में लाने का श्रेय उन्हें जाता है। हसमुख, मिलनसार एवं हरदिल अज़ीज़ बानी भैया शहर में अत्यधिक लोकप्रिय थे। 1.5 वर्ष पूर्व ही उनकी धर्मपत्नी राजेश्वरी देवी का निधन हुआ था।