Swine Flu in CG: बढ़ रहे स्वाइन फ्लू के मामला, इस जिले से 152 पॉजिटिव केस आए सामने, अब तक 8 लोगों की हुई मौत
Swine Flu in Bilaspur: बिलासपुर जिले में धीरे-धीरे स्वाइन फ्लू ने पैर पसार लिया है। लगातार नए मरीजों की पहचान की जा रही है। अब तक जिले में 152 पॉजिटिव मिल चुके है।
Swine Flu In CG: बिलासपुर जिले में स्वाइन फ्लू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार इसके संक्रमित मिलते जा रहे हैं। साथ ही इससे मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं। तीन दिन से एक-एक मौत हो रही है। शुक्रवार को अपोलो में भर्ती उसलापुर निवासी 68 वर्षीय एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। इधर 9 नए संक्रमित भी मिले हैं।
जुलाई माह से शुरू हुए इस संक्रमण से अब तक जिले में 152 पॉजिटिव मिल चुके। इसमें अब तक 8 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। जबकि 101 संक्रमित जो विभिन्न अस्पतालों में भर्ती थे या फिर होमआइसोलेशन में रहते हुए जिनका इलाज चल रहा था, वे पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं। शुक्रवार को भी 3 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। जबकि वर्तमान में 43 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है।
इन नंबरों पर स्वाइन फ्लू व कोरोना को लेकर पाएं शंका का समाधान
– सिम्स 75874-85907
– जिला अस्पताल 07752-480251
– अपोलो अस्पताल 97555-50834
– स्वास्थ्य विभाग का टोल फ्री नंबर 104
इससे संबंधित खबरें यहां देखें
1. फिर मिले स्वाइन फ्लू के 3 नए मरीज
बिलासपुर जिले में धीरे-धीरे स्वाइन फ्लू ने पैर पसार लिया है। लगातार नए मरीजों की पहचान की जा रही है। इसी कड़ी में 3 नए मरीज मिलने से स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है। यहां पढ़ें पूरी खबरें…
2. प्रदेश में स्वाइन फ्लू का बढ़ता प्रकोप
प्रदेश में लगातार मौत की घंटी बज रही है। स्वाइन फ्लू के बढ़ते प्रकोप से लोग इसके चपेट में आ रहे हैं। बिलासपुर जिले में स्वाइन फ्लू से एक और मौत से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबरें…
3. एक माह में मिले 20 से ज्यादा मरीज
छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू के दस्तक से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। एक माह में 20 से ज्यादा मरीज पाए गए हैं, जिसको लेकर बिलासपुर जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबरें…
Hindi News / Bilaspur / Swine Flu in CG: बढ़ रहे स्वाइन फ्लू के मामला, इस जिले से 152 पॉजिटिव केस आए सामने, अब तक 8 लोगों की हुई मौत