scriptCG Weather Update: बादल छंटते ही फिर कंपकंपाने लगी ठंड, दिन में भी निकलने लगे स्वेटर.. | CG Weather Update: As soon as the clouds cleared, the cold started shivering | Patrika News
बिलासपुर

CG Weather Update: बादल छंटते ही फिर कंपकंपाने लगी ठंड, दिन में भी निकलने लगे स्वेटर..

CG Weather Update: बिलासपुर जिले में बादल छंटते ही शहर में एक बार फिर ठंड बढ़ गई है। इधर मौसम विभाग ने आगामी दो दिन में शीतलहर चलने की संभावना जताई है।

बिलासपुरJan 02, 2025 / 03:08 pm

Shradha Jaiswal

mp weather alert
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बादल छंटते ही शहर में एक बार फिर ठंड बढ़ गई है। अधिकतम, न्यूनतम दोनों तापमान में गिरावट आने से दिन में भी ठंड का अहसास होने पर स्वेटर, जैकेट में लोग नजर आने लगे हैं। इधर मौसम विभाग ने आगामी दो दिन में शीतलहर चलने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें

कश्मीर की तरह 2 डिग्री पहुंचा छत्तीसगढ़ के मैनपाट का पारा, कई जिलों में शीतलहर की चेतावनी

CG Weather News: बारिश होने से बढ़ीं ठंड

जिले में 28 व 29 दिसंबर को घने बादल छाने और कही-कहीं बारिश होने से ठंड पर ब्रेक लग गया था। 30 दिसंबर को भी धूप-छांव वाली स्थिति रही। 31 दिसंबर को बादल जरूर छंटे पर अधिकमत और न्यूनतम तापमान में विशेष गिरावट नहीं आई। बुधवार यानी 01 जनवरी को दोनों तापमानों में गिरावट आते ही एक बार फिर से ठंड बढ़ गई है।
बुधवार को शहर में अधिकमत तापमान जहां 25.0 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान में गिरावट की वजह से अब दिन में भी ठंड का अहसास होने लगा है। यही वजह है कि धूप निकलने के बावजूद लोग स्वेटर, जैकेट में निकलने मजबूर हैं।

शीतलहर की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ चक्रवाती परिसंचरण के रूप में छाया हुआ है। दूसरी ओर हवा की दिशा में परिवर्तन होने और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी धीरे-धीरे खत्म होने की वजह से अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिन में शीत लगर चलने की भी संभावना है।

प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजर…

स्थान अधिकतम न्यूनतम

बिलासपुर 25.0 13.7

पेंड्रा 23.2 11.8

अंबिकापुर 23.5 07.0

रायपुर 28.2 14.1

जगदलपुर 28.9 06.6

दुर्ग 30.2 14.7
राजनांद गांव 27.5 12.0

Hindi News / Bilaspur / CG Weather Update: बादल छंटते ही फिर कंपकंपाने लगी ठंड, दिन में भी निकलने लगे स्वेटर..

ट्रेंडिंग वीडियो