scriptSwine Flu: बढ़ रहा संक्रमण… इस जिले में फिर एक मरीज की हुई मौत, अब तक 7 लोगों की जा चुकी जान | Swine Flu: Another patient died, 7 people have died so far | Patrika News
बिलासपुर

Swine Flu: बढ़ रहा संक्रमण… इस जिले में फिर एक मरीज की हुई मौत, अब तक 7 लोगों की जा चुकी जान

Swine Flu in Bilaspur: बिलासपुर जिले में धीरे-धीरे स्वाइन फ्लू ने पैर पसार लिया है। लगातार नए मरीजों की पहचान की जा रही है। मौत के आकंड़े भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि फिर एक मरीज की मौत हो गई।

बिलासपुरSep 06, 2024 / 03:40 pm

Khyati Parihar

Swine Flu in CG
Swine Flu in CG: बिलासपुर जिले में स्वाइन फ्लू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना इसके मरीज मिलते ही जा रहे हैं। साथ ही इससे मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं। गुरुवार को शहर में फिर 1 नया संक्रमित मिला है।
इधर जरहाभाठा मिनी बस्ती निवासी 70 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई है। पिछले दिनों उन्हें परिजनों ने शहर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था।

यह भी पढ़ें

Swine Flu in CG: स्वाइन फ्लू से फिर एक महिला की मौत, इधर दुर्ग में भी एक मरीज ने तोड़ा दम, अब इतने एक्टिव केस

हालत बिगड़ती गई और अंतत: इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दें कि स्वाइन फ़्लू से यह लगातार दूसरी मौत हुई है। बुधवार को ही राजस्व कॉलोनी निवासी 59 वर्षीय मरीज की रायपुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस तरह अब तक जिले में स्वाइन फ्लू से 7 मौत हो चुकी है। जबकि वर्तमान में 38 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है।
Swine Flu in CG

फैक्ट फाइल

गुरुवार को 1 नया संक्रमित मिला
गुरुवार को मौत-1
अब तक जिले के 7 संक्रमितों की मौत
कुल डिस्चार्ज-99 मरीज
वर्तमान में कुल एक्टिव मरीज- 38

इससे संबंधित खबरें यहां देखें

1. फिर मिले स्वाइन फ्लू के 3 नए मरीज

बिलासपुर जिले में धीरे-धीरे स्वाइन फ्लू ने पैर पसार लिया है। लगातार नए मरीजों की पहचान की जा रही है। इसी कड़ी में 3 नए मरीज मिलने से स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है। यहां पढ़ें पूरी खबरें…

2. प्रदेश में स्वाइन फ्लू का बढ़ता प्रकोप

प्रदेश में लगातार मौत की घंटी बज रही है। स्वाइन फ्लू के बढ़ते प्रकोप से लोग इसके चपेट में आ रहे हैं। बिलासपुर​ जिले में स्वाइन फ्लू से एक और मौत से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबरें…

3. एक माह में मिले 20 से ज्यादा मरीज

छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू के दस्तक से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। एक माह में 20 से ज्यादा मरीज पाए गए हैं, जिसको लेकर बिलासपुर जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबरें…

Hindi News / Bilaspur / Swine Flu: बढ़ रहा संक्रमण… इस जिले में फिर एक मरीज की हुई मौत, अब तक 7 लोगों की जा चुकी जान

ट्रेंडिंग वीडियो