scriptप्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में सेंट्रल एसी एवं एयर कूलिंग को बंद करने के आदेश | Order to shut down central AC and air cooling in all government office | Patrika News
बिलासपुर

प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में सेंट्रल एसी एवं एयर कूलिंग को बंद करने के आदेश

साथ ही निजी दफ्तरों एवं संस्थान को भी एेसा करने की सलाह दी जाए ।

बिलासपुरMar 29, 2020 / 07:20 pm

GANESH VISHWAKARMA

कोरोना इफ़ेक्ट

कोरोना इफ़ेक्ट

बिलासपुर . नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए शासकीय कार्यालयों के सभी सेट्रल एसी एवं एयर
कू लिंग को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए है। साथ ही निजी दफ्तरों एवं संस्थान को भी एेसा करने की सलाह दी जाए ।
राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने यह पत्र प्रदेश के सभी विभागों के भारसाधक सचिव एवं विभागाध्यक्षों को जारी किया गया है। इस दिशा निर्देश में सभी शासकीय कार्यालय जहां सेंट्रल एयर कंडीशन एवं सेंट्रल एयर कू लिंग का उपयोग किया जा रहा है । उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए। वहीं विभाग से संबंधित जो भी निजी कार्यालय और संस्थान है, उन्हें भी यह सलाह दी जाए कि वे अपने संस्थान में सेंट्रल एसी और एयर कू लिंग , एयर कंडीशन का उपयोग न करें।

संक्रमण रोकथाम करने
सामान्य प्रशासन सचिव ने जारी आदेश में कहा कि नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम के लिए यह पहल की गई है।

Hindi News / Bilaspur / प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में सेंट्रल एसी एवं एयर कूलिंग को बंद करने के आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो