scriptTrain Alert : मुंबई रूट की कई ट्रेनें फिर से हुई रद्द, SECR रेलवे ने जारी किया सूची, देखें | Nagpur-bilaspur Train cancel list : SECR take a Mega Block | Patrika News
बिलासपुर

Train Alert : मुंबई रूट की कई ट्रेनें फिर से हुई रद्द, SECR रेलवे ने जारी किया सूची, देखें

Nagpur-bilaspur Train cancel list : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक बार फिर मेगा ब्लॉक कर कई ट्रेनों को रद्द किया है। हालांकि मेगा ब्लॉक से एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनें प्रभावित नहीं होगी

बिलासपुरJul 27, 2023 / 03:59 pm

चंदू निर्मलकर

train_cancel_1.jpg

train

बिलासपुर. Nagpur-bilaspur Train cancel list : नागपुर से बिलासपुर ट्रेन से सफर करने वालों की फिर से परेशानी बढऩे वाली है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक बार फिर मेगा ब्लॉक कर कई ट्रेनों को रद्द किया है। हालांकि मेगा ब्लॉक से एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनें प्रभावित नहीं होगी। सभी अपने तय समय अनुसार ही चलेंगी। रेलवे ने सिर्फ पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया है। साउथ ईस्ट सेंटर रेलवे बिलासपुर-नागपुर सेक्शन में तीसरी लाइन में इलेक्ट्रोनिक इंटरलोकिंग का कार्य करेगी। जिसके चलते कुछ गाडिय़ों का परिचालन 28 से 29 जुलाई तक प्रभावित रहेगा।
यह भी पढ़ें

इस दिन बंद रहेंगे सभी शराब दुकान, यहां के कलेक्टर ने जारी किया आदेश



जारी आदेश में रेलवे ने यह कहा
रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु हावड़ा-मुंबई मैन लाइन पर स्थित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत बिलासपुर-नागपुर सेक्शन में तीसरी लाइन में इलेक्ट्रोनिक इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा । यह कार्य दिनांक 28 जुलाई, 2023 को 09.00 बजे से दिनांक 29 जुलाई, 2023 को 03.00 बजे तक अर्थात 18 घंटे का किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

कोरियन डांस के चक्कर में घर से 50 हजार लेकर भागी 13 साल की बच्ची, दुर्ग पुलिस ने दिल्ली से किया रेस्क्यू

रद्द होने वाली गाड़ियां
1. दिनांक 28 जुलाई, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
2. दिनांक 28 जुलाई, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 08708 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
3. दिनांक 28 जुलाई, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
4. दिनांक 29 जुलाई, 2023 को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
5. दिनांक 28 जुलाई, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08729 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
6. दिनांक 29 जुलाई, 2023 को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08730 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
7. दिनांक 28 जुलाई, 2023 को अंतागढ़ से चलने वाली 08815/08816 अंतागढ़-रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी ।

Hindi News / Bilaspur / Train Alert : मुंबई रूट की कई ट्रेनें फिर से हुई रद्द, SECR रेलवे ने जारी किया सूची, देखें

ट्रेंडिंग वीडियो