scriptमां ने बेटी को ब्लैकमेल से बचाया, साइबर फ्रॉड को बोली – तुम वीडियो दिखाने की बात कर रहे थे, अब दिखा… जानें पूरा मामला | Mother saved her daughter from cyber fraud | Patrika News
बिलासपुर

मां ने बेटी को ब्लैकमेल से बचाया, साइबर फ्रॉड को बोली – तुम वीडियो दिखाने की बात कर रहे थे, अब दिखा… जानें पूरा मामला

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: कॉलर ने जैसे ही डराने-धमकाने वाली बात शुरू की, छात्रा की मां ने कहा ‘ तुम मां को वीडियो दिखाने की बात कर रहे थे, मैं उसकी मां बोल रही हूं, दिखा वीडियो।

बिलासपुरDec 22, 2024 / 09:13 am

Khyati Parihar

Patrika Raksha Kavach Abhiyan

Patrika Raksha Kavach Abhiyan

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: बिलासपुर कृषि विज्ञान की कॉलेज छात्रा एक निजी हॉस्टल में रह कर पढ़ाई कर रही है। सुबह करीब दस बजे अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉलर ने कहा ‘ तुम बहुत पोर्न वीडियो देखती हो। तुम्हारा वीडियो देखते हुए मेरे पास पूरा रिकॉर्ड है।’ छात्रा ने उसे फटकार लगाकर फोन काट दिया। थोड़ी देर बाद फिर उसी नंबर से कॉल आया। कॉलर ने कहा कि ‘ कॉल कट मत करना, मेरी बातों को मानती जाओगी तो तुम्हें कुछ नहीं होगा, नहीं तो समझ लो।’ इस पर छात्रा ने फिर उसे डांटकर फोन काटा और मोबाइल ऑफ कर दिया।

संबंधित खबरें

मां ने संभाली कमान

मोबाइल बंद होने से छात्रा की मां उससे मिलने हॉस्टल आई। बेटी को डरी सहमी देखकर इसका कारण पूछा। उसने कुछ नहीं बताया। इधर-उधर की बातें कर मां ने थोड़ा प्रेशर डाला तो बेटी ने मां को सारी बातें बता दी और दोबारा मोबाइल शुरू कराया। आधे घंटे के अंदर ही फिर उसी नंबर से कॉल आया।
कॉलर ने जैसे ही डराने-धमकाने वाली बात शुरू की, छात्रा की मां ने कहा ‘ तुम मां को वीडियो दिखाने की बात कर रहे थे, मैं उसकी मां बोल रही हूं, दिखा वीडियो।’ कॉलर ने मां को भी डराया और रुपयों की मांग की। इस पर मां ने कहा ‘ अभी तुम्हारी ऑडियो के साथ रिपोर्ट दर्ज करा रही हूं।’ इतना सुनते ही कॉलर ने तत्काल कॉल कट कर दिया और नंबर को ब्लॉक कर दिया।
यह भी पढ़ें

आप Jio कंपनी की सर्वश्रेष्ठ यूजर हैं, इनाम भेजने के नाम से ठगी की कोशिश, महिला बोली – रुक अब तू जाएगा जेल…

पत्रिका पढ़कर हुईं अपडेट

मां ने कहा’ मां ने बताया कि ‘मैं रोजाना पत्रिका पढ़ती हूं। उसमें ऐसे फ्रॉड से बचने दिए जा रहे टिप्स से अब मैं अपडेट हो चुकी हूं। अन्य महिलाओं को भी जब चर्चा चलती है तो साइबर फ्रॉड से बचने की जानकारी देती हूं।’

Hindi News / Bilaspur / मां ने बेटी को ब्लैकमेल से बचाया, साइबर फ्रॉड को बोली – तुम वीडियो दिखाने की बात कर रहे थे, अब दिखा… जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो