मां ने संभाली कमान
मोबाइल बंद होने से छात्रा की मां उससे मिलने हॉस्टल आई। बेटी को डरी सहमी देखकर इसका कारण पूछा। उसने कुछ नहीं बताया। इधर-उधर की बातें कर मां ने थोड़ा प्रेशर डाला तो बेटी ने मां को सारी बातें बता दी और दोबारा मोबाइल शुरू कराया। आधे घंटे के अंदर ही फिर उसी नंबर से कॉल आया। कॉलर ने जैसे ही डराने-धमकाने वाली बात शुरू की, छात्रा की मां ने कहा ‘ तुम मां को वीडियो दिखाने की बात कर रहे थे, मैं उसकी मां बोल रही हूं, दिखा वीडियो।’ कॉलर ने मां को भी डराया और रुपयों की मांग की। इस पर मां ने कहा ‘ अभी तुम्हारी ऑडियो के साथ रिपोर्ट दर्ज करा रही हूं।’ इतना सुनते ही कॉलर ने तत्काल कॉल कट कर दिया और नंबर को ब्लॉक कर दिया।
पत्रिका पढ़कर हुईं अपडेट
मां ने कहा’ मां ने बताया कि ‘मैं रोजाना पत्रिका पढ़ती हूं। उसमें ऐसे
फ्रॉड से बचने दिए जा रहे टिप्स से अब मैं अपडेट हो चुकी हूं। अन्य महिलाओं को भी जब चर्चा चलती है तो साइबर फ्रॉड से बचने की जानकारी देती हूं।’