scriptBad touch by teacher: कमरा बंद कर 6 स्कूली छात्राओं को गलत ढंग से टच करता था शिक्षक, दर्ज हुई एफआईआर | Bad touch by teacher: teacher used to bad touch with 6 school girls | Patrika News
बलरामपुर

Bad touch by teacher: कमरा बंद कर 6 स्कूली छात्राओं को गलत ढंग से टच करता था शिक्षक, दर्ज हुई एफआईआर

Bad touch by teacher: छात्राओं ने वार्डन और हेडमास्टर से भी की थी शिकायत, लेकिन बैठक कर की खानापूर्ति, छात्राओं के परिजन पहुंचे तो बताई पूरी बात, बीईओ की जांच के बाद दर्ज कराई गई एफआईआर

बलरामपुरDec 17, 2024 / 08:54 pm

rampravesh vishwakarma

Bad touch by teacher

Demo pic

रामानुजगंज। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सनावल थाना क्षेत्र अंतर्गत मिडिल स्कूल में पढऩे वाली छात्राओं से सहायक शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ (Bad touch by teacher) करने का मामला सामने आया है। छात्राओं द्वारा सहायक शिक्षक पर काफी गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद मामले की जांच शिक्षा विभाग द्वारा की गई थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने सहायक शिक्षक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
बलरामपुर जिले के सनावल थाना अंतर्गत एक मिडिल स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षक कई दिनों से 6 छात्राओं के साथ स्कूल में आपत्तिजनक हरकतें कर रहा था। वह छात्राओं को किसी न किसी बहाने से बैड टच (Bad touch by teacher) करता था।
Bad touch by teacher
Demo pic
बताया जा रहा है कि छात्राओं ने इस घटना की जानकारी हॉस्टल वार्डन और स्कूल के हेडमास्टर को भी दी थी। फिर हेडमास्टर ने इस मामले को लेकर एक बैठक कर महज खानापूर्ति कर ली, विभागीय अधिकारियों या फिर पुलिस को इस बारे में सूचित नहीं किया। इधर शिक्षक की अश्लील हरकतें (Bad touch by teacher) जारी थीं।
जब कुछ दिन पूर्व छात्राओं के परिजन हॉस्टल में आए तो उन्हें इस मामले की जानकारी दी। तब अभिभावकों ने मामले की शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की।

यह भी पढ़ें

Drunken Doctor: Video: नशे में धुत डॉक्टर इलाज करने पहुंचे जिला अस्पताल, लडख़ड़ाने लगी जबान, देखें वायरल वीडियो

बीईओ ने छात्राओं का दर्ज किया बयान

रामानुजगंज बीईओ सदानंद कुशवाहा ने स्कूल पहुंचकर मामले की जांच की तथा छात्राओं के बयान दर्ज किया। जांच में शिकायत (Bad touch by teacher) सही पाए जाने पर सोमवार की देर शाम सनावल थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया। एसपी वैभव बेंकर ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ अपराध दर्ज हो गया है, जल्द आगे की भी कार्रवाई होगी।
Bad touch by teacher
Parents reached in school

Bad touch by teacher: क्लास रूम में बंद कर करता था छेड़छाड़

मामले की जांच में पता चला कि शिक्षक क्लास रूम बंद कर छात्राओं से अश्लील हरकतें करता था। वह किसी न किसी बहाने छात्राओं को गलत ढंग से छूता था। शिक्षक की इस हरकत (Bad touch by teacher) से छात्राएं मानसिक रूप से काफी परेशान थीं।

Hindi News / Balrampur / Bad touch by teacher: कमरा बंद कर 6 स्कूली छात्राओं को गलत ढंग से टच करता था शिक्षक, दर्ज हुई एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो