scriptSchool Time Change: बदल गया स्कूल लगने का समय, अब इस टाइम लगेंगी बच्चों की कक्षाएं, आदेश जारी | School Time Change: Collector changed school timings in view of cold | Patrika News
बिलासपुर

School Time Change: बदल गया स्कूल लगने का समय, अब इस टाइम लगेंगी बच्चों की कक्षाएं, आदेश जारी

School Timing Change in CG: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड के चलते सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों के समय में बदलाव करने का आदेश जारी किया है। आदेश सरकारी स्कूलों के साथ ही प्राइवेट स्कूलों पर भी लागू होगा।

बिलासपुरDec 17, 2024 / 11:36 am

Khyati Parihar

School Timing Change
School Time Change: बिलासपुर जिले में अत्यधिक ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए, बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर अवनीश शरण ने विद्यालयों के संचालन समय में तत्काल प्रभाव से बदलाव करने का आदेश जारी किया है।
इस मामले को लेकर पत्रिका ने खबर प्रकाशित किया था। जिसमें बच्चों से लेकर शिक्षक और अभिभावक को ठंड के चलते स्कूल सुबह लगने से परेशानी को अवगत कराया गया था, जिसके बाद जिला कलेक्टर ने स्कूल के समय में बदलाव किया है। जारी आदेश जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त और सीबीएसई पाठ्यक्रम संचालित विद्यालयों पर लागू होगा।
कलेक्टर अवनीश कुमार शरण द्वारा जारी आदेश के अनुसार, दो पाली में संचालित विद्यालयों का संचालन समय में बदलाव करते हुए प्रथम पाली सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे (सोमवार से शुक्रवार) और शनिवार को 12 से 4 बजे तक। इसी तरह द्वितीय पाली दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक (सोमवार से शुक्रवार ) और शनिवार को 8.30 से 11.30 बजे तक। इसके साथ ही एक पाली में संचालित विद्यालयों के लिए सुबह 10 बजे से 4 बजे तक (सोमवार से शुक्रवार) और शनिवार को सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे तक स्कूलों का संचालन होगा।
school time changed
यह भी पढ़ें

School Holiday: 22 से 29 दिसंबर तक बंद रहेंगे स्कूल

School Time Change: उत्तरी छग में 1-2 क्षेत्रों में शीतलहर के आसार

मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी छत्तीसगढ़ के जिलों में एक दो पॉकेट में शीत लहर चलने की संभावना है । जबकि दो दिन बाद प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में सप्ताह भर से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सुबह और शाम को ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं। शाम होते ही घरों में अलाव व हीटरों का उपयोग हो रहा है। रात में ठिठुरन बढ़ी है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को शहर में अधिकतम तापमान जहां 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम रहा जबकि न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा। अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 2 से ढाई डिग्री सेल्सियस तापमान कम रहने से ठंड का अहसास दिन में भी होने लगा है।

प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजर

स्थान – अधिकतम – न्यूनतम
बिलासपुर – 27.4 – 10.6
पेंड्रा – 25.5 – 06.6
अंबिकापुर – 24.6 – 04.0
रायपुर – 28.0 – 07.7
जगदलपुर – 28.9 – 08.5
दुर्ग – 26.4 – 07.2
राजनांदगांव – 27.5 – 09.0
पत्रिका ने बताया था बच्चों की परेशानी, सभी स्कूलों के लिए कलेक्टर के निर्देश

Hindi News / Bilaspur / School Time Change: बदल गया स्कूल लगने का समय, अब इस टाइम लगेंगी बच्चों की कक्षाएं, आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो