मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने स्प्रिट भी जब्त कर लिया है। जब्त स्प्रिट की कीमत 11 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने बोलेरो सवार युवक को किया गिरफ्तार
बलरामपुर एसपी वैभव बेंकर द्वारा नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में रामानुजगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग की बोलेरो में झारखंड से भारी मात्रा में अवैध स्प्रिट छत्तीसगढ़ लाया जा रहा है।
सूचना मिलते ही एएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी व रामानुजगंज एसडीओपी याकूब मेमन के निर्देशन में मंगलवार की दोपहर टीआई रमाकांत तिवारी द्वारा दल-बल के साथ कन्हर नदी पुल के पास घेराबंदी की गई। इसी बीच सफेद रंग की बोलेरो क्रमांक जेएच 03 एजे-9548 पुल पार कर मंडी बैरियर के पास पहुंची। पुलिस ने उसे रोका तो वाहन छोड़कर एक युवक भागने लगा, जिसे पुलिस ने दबोच लिया।
आरोपी गिरफ्तार, 560 लीटर स्प्रिट जब्त
पुलिस ने युवक को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम झारखंड के पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोरठा निवासी मो. हाफिज अंसारी पिता तेजामुल मियां 24 वर्ष बताया। जब पुलिस ने बोलेरो की तलाशी ली तो उसमें नीले रंग के 14 बड़े जरिकेन में 560 लीटर स्प्रिट भरा मिला। पुलिस ने बोलेरो समेत स्प्रिट जब्त कर आरोपी को गिरतार कर लिया। स्प्रिट झारखंड के छत्तरपुर से अंबिकापुर ले जाया जा रहा था। जब्त स्प्रिट की कीमत 11 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को धारा 34(1)(क)(ज), 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत जेल भेज दिया है।
3000 लीटर बनाई जा सकती है शराब
पुलिस ने बताया कि स्प्रिट का उपयोग अवैध व गैर कानूनी रूप से शराब बनाने में किया जाता है। यह स्प्रिट स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। उन्होंने बताया कि जब्त 560 लीटर स्प्रिट से करीब 3000 लीटर अवैध शराब बनाई जा सकती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कार्रवाई में टीआई चंदन सिंह, एसआई गजपति मिर्रे, एएसआई अश्विनी सिंह, प्रधान आरक्षक नारायण तिवारी, विकास कुजूर, जयपाल, बसंत, आरक्षक कैलाश यादव, जयमंत सिंह, जगमोहन तिर्की व बलरामपुर सायबर सेल के स्टाफ शामिल रहे।