scriptPrayagraj Mahakumbh Mela: आधी टिकट में जा सकेंगे प्रयागराज महाकुंभ मेला,विधायक ने शुरू की पहल | You can go to Prayagraj Mahakumbh Mela for half the ticket | Patrika News
भिलाई

Prayagraj Mahakumbh Mela: आधी टिकट में जा सकेंगे प्रयागराज महाकुंभ मेला,विधायक ने शुरू की पहल

Prayagraj Mahakumbh Mela: प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ मेले में शामिल हो कुंभ स्नान करने के इच्छुक वैशाली नगर के निवासियों के लिए वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन एक बार फिर एक शानदार अवसर लेकर आए हैं।

भिलाईDec 10, 2024 / 01:44 pm

Love Sonkar

Prayagraj Mahakumbh Mela

Prayagraj Mahakumbh Mela

Prayagraj Mahakumbh Mela: कुंभ को दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और धार्मिक मेलों में से एक माना जाता है। लगभग 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ का हिंदुओं के लिए बहुत महत्व है। हर 12 साल में महाकुंभ मेले का आयोजन हरिद्वार, प्रयागराज, उज्जैन और नासिक में किया जाता है और इनमें से प्रयागराज में आयोजित होने वाला महाकुंभ सबसे भव्य होता है।
यह भी पढ़ें: CG By Election: टिकट घोषणा से पहले कांग्रेस में बगावत के संकेत! प्रमोद दुबे ने खरीदा फार्म, मची खलबली

प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ मेले में शामिल हो कुंभ स्नान करने के इच्छुक वैशाली नगर के निवासियों के लिए वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन एक बार फिर एक शानदार अवसर लेकर आए हैं। सेन ने वैशाली नगर विधानसभा की समाजसेवी संस्थाओं, बड़े व्यावसायी और उद्योगपतियों के साथ इस योजना का प्रस्ताव रखा ताकि वैशाली नगर के रहवासी बड़ी संया में महाकुंभ का लाभ ले सकें। सभी ने सहर्ष सहयोग की स्वीकृति दी जिसके लिए सेन ने उनको साधुवाद दिया है।

केवल एक तरफ के किराये की करनी होगी व्यवस्था

विधायक सेन ने कहा है कि प्रयागराज जाना चाहते हैं उनके लिए रेल्वे में स्लीपर से जाने की व्यवस्था वो करने जा रहे हैं। उनके लिए एक ओर के किराये की व्यवस्था विधायक कार्यालय से होगी। मतलब यह है कि महाकुंभ तीर्थ लाभ लेने के लिए वैशाली नगर निवासियों को केवल वापसी के किराये की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।

पहला शाही स्नान 13 जनवरी को होगा

प्लानिंग के साथ विधायक कार्यालय में करना होगा संपर्क विधायक रिकेश सेन के जीरो रोड शांति नगर स्थित कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा के जो भी नागरिकगण प्रयागराज महाकुंभ में जाना चाहते हैं, उन्हें कार्यालय में पहुंच कर केवल एक ओर का रेल्वे स्लीपर किराया अपने विवरण के साथ देना है ताकि उनके प्रयागराज जाने और वापसी की तिथि निश्चित कर उनका रेल्वे आरक्षण सुनिश्चित कर उन्हें यात्रा टिकट दी जा सके।
सेन ने बताया कि प्रयागराज कुंभ मेले में छ: शाही स्नान होंगे। पहला शाही स्नान 13 जनवरी 2025 को दूसरा 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर, तीसरा 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर, चौथा शाही स्नान 2 फरवरी को बसंत पंचमी पर होगी। पांचवां शाही स्नान 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा पर और आखिरी शाही स्नान 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि पर होगा।

कम न पड़ें संसाधन कम न पड़ें संसाधन आरक्षण के बाद यात्रा कैंसिल न करें

विधायक कार्यालय से एक आवश्यक सूचना यह भी जान लेना इच्छुक तीर्थ यात्री के लिए जरूरी है कि अगर रेल्वे आरक्षण होने के बाद किसी कारणवश आप निश्चित तिथि पर महाकुंभ यात्रा को कैंसिल करते हैं तो दूसरी तरफ का किराया जो आपने दिया था वह वापसी योग्य नहीं होगा। क्योंकि आरक्षित बर्थ में ऐन वक्त पर यात्रा कैंसल करने पर टिकट किराया राशि नान रिफंडेबल होती है।

Hindi News / Bhilai / Prayagraj Mahakumbh Mela: आधी टिकट में जा सकेंगे प्रयागराज महाकुंभ मेला,विधायक ने शुरू की पहल

ट्रेंडिंग वीडियो