scriptCM भूपेश पर रमन सिंह का हमला, बोले – मरवाही की जनता वादाखिलाफी कर रही सरकार को सबक सिखाएगी | Marwahi Bypoll Chhattisgarh Ex CM Raman Singh attack CM Bhupesh baghel | Patrika News
बिलासपुर

CM भूपेश पर रमन सिंह का हमला, बोले – मरवाही की जनता वादाखिलाफी कर रही सरकार को सबक सिखाएगी

– मरवाही उपचुनाव (Marwahi Bypoll): पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सीएम भूपेश (CM Bhupesh Baghel) पर साधा निशाना – रमन ने कहा – भूपेश बघेल सरकार (Bhupesh Baghel Govt) का आचरण हर उस वादे के खिलाफ

बिलासपुरOct 15, 2020 / 11:03 am

Ashish Gupta

raipur

raipur

बिलासपुर. मरवाही उपचुनाव (Marwahi Bypoll) की तारीख नजदीक आते राजनीतिक दलों का एक-दूसरे पर हमला तेज हो गया है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (Chhattisgarh Ex CM Raman Singh) ने प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) पर निशाना साधा है। रमन सिंह ने कहा है कि भूपेश बघेल सरकार (Bhupesh Baghel Govt) का आचरण हर उस वादे के खिलाफ है जिसने उन्हें प्रदेश की जनता ने भारी बहुमत से चुना। हम चाहते हैं कि मरवाही की जनता उन्हें एक बार सबक सिखाये और वह जरूर सिखायेगी।
रमन ने कहा कि प्रदेश में सड़क, पुल, पुलिया, केन्द्र व राज्य सरकार की सारी विकास योजनायें बंद पड़ी है। केवल रेत, कोयला और शराब माफिया की वसूली और लूट चल रही है। किसानों, युवकों, बेरोजगारों के लिये वादे, शराबबंदी के वादे कर भूपेश बघेल ने बहुमत हासिल की लेकिन सरकार सारे काम वादे के खिलाफ कर रही है। हम चाहते हैं जनता एक बार उनको सबक सिखाये।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री दोबारा कोरोना संक्रमित, अब तक 19 लोगों पर हुआ वायरस का डबल अटैक

20 माह से प्रदेश में भय और आतंक का माहौल बन चुका है। बस्तर से लेकर सरगुजा तक छोटी-छोटी बच्चियां लगातार बलात्कार की शिकार हो रही हैं जो शर्मनाक ही नहीं प्रशासन की विफलता भी है। बस्तर ही नहीं छत्तीसगढ़ के पत्रकार प्रताडि़त हो रहे हैं और उन्हें राजधानी की सड़कों पर उतरकर आंदोलन करना पड़ रहा है।
डॉ. सिंह ने कहा कि जिस तरह से एक-एक बूथ में कांग्रेस ने अपने विधायकों को उतार दिया है उससे साफ है कि वह इस चुनाव को लेकर दहशत में है। वह अपनी अभी से पराजय मानने लगी है। भाजपा की जीत के बारे में उन्होंने कहा कि अभी से वे नहीं बता सकते, कल नामांकन दाखिले में जा रहे हैं, पता चलेगा। डॉ. गंभीर सिंह ठीक प्रत्याशी है और पार्टी की स्थिति अच्छी है।
बलरामपुर गैंगरेप: SDOP और थाना प्रभारी निलंबित, CM बोले – कोताही बरतने वाले बख्शे नहीं जाएंगे

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस को सहानुभूति का लाभ मिलने के बारे में किये गये सवाल को उन्होंने टाल दिया। जाति सत्यापन के मामले में कहा कि उच्च स्तरीय जाति छानबीन समिति का फैसला ही अंतिम होता है पर जब अदालत में मामला है अंतिम निर्णय का इंतजार करना होगा, देखते हैं क्या आता है। इस दौरान धरमलाल कौशिक, सांसद अरुण साव पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल विधायक रजनीश भसह, रामदेव कुमावत, रौशन भसह लाला भाभा हॢषता पांडे, अजित भसह भोगल सहित अन्य उपस्थित थे।

Hindi News / Bilaspur / CM भूपेश पर रमन सिंह का हमला, बोले – मरवाही की जनता वादाखिलाफी कर रही सरकार को सबक सिखाएगी

ट्रेंडिंग वीडियो