सुप्रीम कोर्ट की एडवाइजरी के बाद हाईकोर्ट और प्रदेशभर के जिला कोर्ट में भी कामकाज बंद है। हाई कोर्ट में कामकाज 2 माह पूरी तरह बंद रहने के बाद लगभग 3 माह से वर्चुअल सुनवाई चल रही है। लगभग एक माह से हाईकोर्ट में सभी डिवीजन व सिंगल बेंच बैठ रहीं हैं।
जानकारी के मुताबिक पांच सितंबर से हाईकोर्ट में नई व्यवस्था शुरू हो रही है। अब ओपन व वर्चुअल दोनों ही कोर्ट में सुनवाई का निर्णय लिया गया है। सब कुछठीक रहा तो सप्ताह में तीन दिन ओपन कोर्ट में सुनवाई होगी दो दिन वर्चुअल कोर्ट लगेंगे। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष सीके केशरवानी ने कहा कि हाईकोर्ट के काम में इससे तेजी आएगी।