scriptहाईकोर्ट: वर्चुअल के साथ ओपन कोर्ट में भी सुनवाई की तैयारी, सितंबर से कामकाज की व्यवस्था में बदलाव | HighCourt: Preparations for hearing in open court with virtual Septemb | Patrika News
बिलासपुर

हाईकोर्ट: वर्चुअल के साथ ओपन कोर्ट में भी सुनवाई की तैयारी, सितंबर से कामकाज की व्यवस्था में बदलाव

हाईकोर्ट के कामकाज में अगले माह से बदलाव लाने की तैयारी की जा रही है। नई गाइडलाइन के मुताबिक वर्चुअल के साथ ओपन कोर्ट में भी सुनवाई की जाएगी

बिलासपुरAug 31, 2020 / 08:05 am

Bhawna Chaudhary

हाईकोर्ट

हाईकोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के दामाद डा. पुनीत गुप्ता को अग्रिम जमानत दी

बिलासपुर. हाईकोर्ट के कामकाज में अगले माह से बदलाव लाने की तैयारी की जा रही है। नई गाइडलाइन के मुताबिक वर्चुअल के साथ ओपन कोर्ट में भी सुनवाई की जाएगी कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर 23 मार्च से देशभर में लॉकडाउन के बाद हाई कोर्ट के कामकाज पर भी असर पड़ा है।

सुप्रीम कोर्ट की एडवाइजरी के बाद हाईकोर्ट और प्रदेशभर के जिला कोर्ट में भी कामकाज बंद है। हाई कोर्ट में कामकाज 2 माह पूरी तरह बंद रहने के बाद लगभग 3 माह से वर्चुअल सुनवाई चल रही है। लगभग एक माह से हाईकोर्ट में सभी डिवीजन व सिंगल बेंच बैठ रहीं हैं।

जानकारी के मुताबिक पांच सितंबर से हाईकोर्ट में नई व्यवस्था शुरू हो रही है। अब ओपन व वर्चुअल दोनों ही कोर्ट में सुनवाई का निर्णय लिया गया है। सब कुछठीक रहा तो सप्ताह में तीन दिन ओपन कोर्ट में सुनवाई होगी दो दिन वर्चुअल कोर्ट लगेंगे। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष सीके केशरवानी ने कहा कि हाईकोर्ट के काम में इससे तेजी आएगी।

Hindi News / Bilaspur / हाईकोर्ट: वर्चुअल के साथ ओपन कोर्ट में भी सुनवाई की तैयारी, सितंबर से कामकाज की व्यवस्था में बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो