हत्या है या कोई और कारण? बीच सड़क पर मिली पूर्व जिला पंचायत के बेटे की लाश, जांच में जुटी पुलिस
शादी के लिए गहने भेजने का दिया झांसा
समीर ने संध्या को बताया कि वह शादी के लिए गहने भेज रहा है। लाखों रुपए के गहने आने की लालच में संध्या झांसे में आ गई। इसी बीच समीर ने फोन कर बताया कि उसके भेजे हुए गहने दिल्ली कस्टम वालों ने जब्त कर लिए हैं। गहनों को छुड़ाने के लिए इंडियन करेंसी की मांग की जा रही है। लाखों के गहने मिलने व एनआरआई से शादी के फेर में संध्या ने 3 लाख 60 हजार रुपए उसे ऑनलाइन भेज दिए।
सेकंड ईयर की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, बेटी की लाश देख मां हुई बेहोश
गहने छुड़ाने के लिए रुपयों की डिमांड
गहनों को छुड़ाने के लिए समीर की लगातार रुपए की डिमांड बढ़ती जा रही थी। ठगी का एहसास होने पर पीड़िता ने आखिकार हिर्री थाने पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला वीपीएन के माध्यम से अलग देश की आईडी से कॉल किया गया है।