Crime News: एसपी का गुस्सा भड़का
बता दें कि ओमिगोस बार में पुलिस के
आरक्षक की पिटाई की घटना ने एसपी का गुस्सा और भड़का दिया। खाकी की पिटाई हो तो कानून व्यवस्था की स्थिति और पुलिस की अपराधियों पर दबाव को सहजता के साथ देखा और परखा जा सकता है। नियमों को ताक पर रख चल रहे बार के बाउंसरों ने अपने नियम बताए और आरक्षक की पिटाई कर दी। दरअसल कांस्टेबल सिविल ड्रेस में गया था।
बाउंसर उसे पहचान नहीं पाए। पिटाई के बाद खुलासा हुआ कि बाउंसरों ने जिसकी पिटाई की वह सिविल लाइन थाने का आरक्षक निकला। इस घटना के बाद नाराज एसपी ने टीआई सतपथी को लाइन अटैच की सजा देते हुए जेपी गुप्ता तारबाहर थाना का टीआई के पद पर पदस्थ कर दिया है। गुप्ता इसके पहले भी तारबाहर थाना में टीआई की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
इन दो मामलों को लेकर भी एसपी थे नाराज
पुराना बस स्टैंड स्थित शराब दुकान के पास राहुल चौहान की हत्या का खुलासा 17 दिन में भी नहीं कर पाए थे। इसके साथ ही व्यापार विहार में
मारपीट की घटना में शिकायत मिलने के बावजूद भी टीआई ने कोई कार्रवाई नहीं की थी, जिससे एसपी नाराज थे।