scriptDussehra 2024: छत्तीसगढ़ के रावण की धूम, इस बार 5 फीट का पुतला 2000 से 2500 रुपए में तो… जानें Rate | Dussehra 2024: Price of Ravana's effigy increased | Patrika News
बिलासपुर

Dussehra 2024: छत्तीसगढ़ के रावण की धूम, इस बार 5 फीट का पुतला 2000 से 2500 रुपए में तो… जानें Rate

Dussehra 2024: दशहरा के त्योहार में एक दिन बचे हैं। त्योहार नजदीक आते ही ब्रिकी नहीं होने की वजह से चौक चौहारों पर खड़े रावण के पुतलों की सेल लगनी शुरू हो गई है।

बिलासपुरOct 11, 2024 / 10:58 am

Khyati Parihar

Dussehra 2024
Dussehra 2024: विजयादशमी पर्व 12 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इससे पहले ही शहर में रावण दहन को लेकर खासा उत्साह दिख रहा है। पुलिस ग्राउंड, लाल बहादूर शास्त्री मैदान, पुराना बस स्टैंड, सरकंडा और रेलवे बुधवारी बाजार की समितियों के अलावा गली-मोहल्लों में भी लगभग 4 से 5 हजार रावण के पुतलों का दहन किया जाएगा।
इसके लिए मुंगेली नाका, 27 खोली व गांधी चौक समेत कई अन्य स्थानों पर रावण का बाजार सज गया है। इस वर्ष बांस, कपड़े और कागज जैसी पुतले बनाने की सामग्री की ऊंची कीमत के कारण रावण के पुतलों के भी भाव बढ़ गए हैं। पिछले साल 5 फीट का रावण 1000 से 1200 रुपए तक में बिका था। इस वर्ष इसी आकार के रावण की कीमत 2000 से 2500 रुपए तक हो गई है। पुतलों की सजावट और पटाखों के हिसाब से कीमत और भी अधिक बढ़ जाती है। हालांकि इसके बावजूद लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही है। व्यापारी बताते हैं कि पुराने ग्राहकों के अलावा नए ग्राहकों ने भी अलग-अलग आकार के रावण बनाने के आर्डर दिए है।
यह भी पढ़ें

Bastar Dussehra 2024: बस्तर मड़ई में बिखरेगी बहुरंगी कला की छटा, CM साय ने ली बैठक, मुरिया दरबार का होगा आयोजन

पटाखों की वजह से बढ़ जाता है रेट

कारीगर आनंद कुमार ने बताया जो बाजार लगाकर बेचे जा रहे हैं ये पुतले बिना पटाखों के होते हैं। यदि कोई पुतलों में पटाखे रखवाना चाहेंगे तो उसकी कीमत बढ़ जाएगी। बड़े पुतलों की कीमत ज्यादा है, क्योंकि इसमें बांस, धागा, कपड़ा, पेपर का उपयोग ज्यादा होता है। वहीं, तीन से चार कारीगर काम में लगते हैं। जितना ज्यादा पटाखा रावण के पुतले में लगवाएंगे उतनी अधिक कीमत बढ़ जाएगी।

Dussehra 2024: बाजार में रावण के पुतलों की कीमत

आकार – 2023 – 2024
2 फीट – ₹200 – ₹400
4 फीट – ₹300 – ₹800
5 फीट – ₹1200 – ₹2000
6 फीट – ₹1500 – ₹2500
8 फीट – ₹2000 – ₹4500
10 फीट – ₹4000 – ₹10000

Hindi News / Bilaspur / Dussehra 2024: छत्तीसगढ़ के रावण की धूम, इस बार 5 फीट का पुतला 2000 से 2500 रुपए में तो… जानें Rate

ट्रेंडिंग वीडियो