scriptडंडा लेकर सड़क पर उतरी महिला कलेक्टर, नियम उलंघन करने वालों को सिखाया सबक | COVID-19: district collector give strict warning to people | Patrika News
बिलासपुर

डंडा लेकर सड़क पर उतरी महिला कलेक्टर, नियम उलंघन करने वालों को सिखाया सबक

आज गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की महिला कलेक्टर शिखा राजपूत डंडा लेकर खुद सड़क पर उतर आई। उन्होंने बेवजह सड़क पर घूम रहे लोगों को कड़ी चेतवानी दी और लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं करने को कहा है। जिले की सीमा सील कर दी गयी है लेकिन विशेष परिस्थितियों में अगर आपको दूसरे जिले में यात्रा करनी पड़े तो ऐसे में आपको प्रशासन से ट्रांजिट पास लेना होगा।

बिलासपुरMar 24, 2020 / 05:04 pm

Karunakant Chaubey

डंडा लेकर सड़क पर उतरी महिला कलेक्टर, नियम उलंघन करने वालों को सिखाया सबक

डंडा लेकर सड़क पर उतरी महिला कलेक्टर, नियम उलंघन करने वालों को सिखाया सबक

रायपुर. कोरोना वायरस के सक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार ने धारा 144 लगा दी है। सभी परिवहन और उद्योग धंधों पर भी पूरी तरह रोक लगा दी गयी है। सरकार लोगों से बार बार अपील कर रही है कि वो किसी भी परिस्थिति में घर से बाहर ना निकले लेकिन कुछ लोग अब भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

यही वजह है कि आज गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की महिला कलेक्टर शिखा राजपूत डंडा लेकर खुद सड़क पर उतर आई। उन्होंने बेवजह सड़क पर घूम रहे लोगों को कड़ी चेतवानी दी और लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं करने को कहा है। जिले की सीमा सील कर दी गयी है लेकिन विशेष परिस्थितियों में अगर आपको दूसरे जिले में यात्रा करनी पड़े तो ऐसे में आपको प्रशासन से ट्रांजिट पास लेना होगा।

आपको बता दें की लाकडाउन की स्थिति में लोग घर से बाहर निकल कर भीड़ ना बढ़ाएं इस बात का ध्यान ध्यान रखते हुए सरकार ने अब ये आदेश जारी किया है कि रोजमर्रा की जररतों को पूरा करने के लिए एक परिवार का केवल एक ही सदस्य घर से बाहर जा सकेगा।

ऐसे लोगो जो घर से बाहर निकल रहे उन्हें अपना पहचानपत्र रखना अनिवार्य होगा। बिना पहचानपत्र वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाई की जा सकती है। हालांकि इस नियम में मेडिकल इमरजेंसी की अवस्था में छूट दी गयी है।

Hindi News / Bilaspur / डंडा लेकर सड़क पर उतरी महिला कलेक्टर, नियम उलंघन करने वालों को सिखाया सबक

ट्रेंडिंग वीडियो