कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने महादेव घाट में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देखें तस्वीरें
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंबेडकरवादी पत्रकार सुमित चौहान ने कहा कि संविधान एक दस्तावेज है कि मुझे इंसान मानेगा मैं बराबर हूं मेरी औलाद बराबर है, तुम मुझे नौकरी से नहीं निकल सकते। बाबासाहब के संविधान से बहुत कुछ देश में बदला है। अंबेडकर युवा मंच के संस्थापक सदस्य दिवंगत सुरेश रामटेके की स्मृति में प्रतिभावान छात्र छात्राओं को खेल, शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने वाले को बिरसा फूले अंबेडकर सम्मान भी प्रदान किया गया। भारतीय संविधान की प्रस्तावना के वाचन से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर अंबेडकर युवा मंच के सदस्य कपिल चौरे व डॉ. रोहित डहरिया द्वारा बाबासाहेब एवं संविधान पर गीत की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में अंबेडकर युवा मंच के नितेश अंबादे, कुणाल रामटेके, देवेन्द्र मोटघरे, सागर हुमने, रत्नेश ऊक्रे, मिलिंद खोबरागड़े, जावेद खान, सात्विक रामटेके, सरगम हुमने आदि उपस्थित थे।भारतीय जीवन बीमा निगम मण्डल कार्यालय सहित विभिन्न शाखा एवं संपर्क कार्यालयों में संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की शपथ ली गई। भारतीय जीवन बीमा निगम के चेयरपर्सन सिद्धार्थ मोहंती ने केन्द्रीय कार्यालय मुंबई से निगम के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर एस. के. मालवी, मुकेश रंजन प्रसाद,,गीता, नितिन करंदीकर ओम प्रकाश केशरवानी, एल.पी. तिर्की, विनोद बरिहा, आदि उपस्थित थे।
दूध प्रति लीटर 50 से 60 रुपए, कनकी के दाने महंगे, दूध उत्पादक हो रहे हैं हताश
कृषि महाविद्यालय में संविधान दिवस मनाया
बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र बिलासपुर में अधिष्ठाता डॉ. आरके एस तिवारी के मुख्य आतिथ्य में संविधान दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों, वैज्ञानिकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किय्रा। मुख्य अतिथि डॉ. तिवारी ने भारतीय संविधान के प्रति सत्यनिष्ठा रखने व संविधान में वर्णित कर्तव्य एवं अधिकारों के निर्वहन की शपथ दिलाई।
छत्तीसगढ़ डडसेना कलार समाज बिलासपुर ने संविधान दिवस मनाया। संविधान दिवस के अवसर पर समाज ने संविधान का प्रस्तावना पढ़कर सभी को सुनाया। इस अवसर पर बिलासपुर कलार समाज अध्यक्ष अशोक जायसवाल, सुनील जायसवाल, बसन्त जायसवाल, मयाराम जायसवाल, शिव जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, दीपक जायसवाल, रामवतार जायसवाल, राजेश जायसवाल, श्रवण जायसवाल, तिजऊ राम जायसवाल, शैलेन्द्र जायसवाल आदि उपस्थित रहे