CG News: शहर और जिले के स्कूलों में मध्याह्न भोजन में दिए जाने वाले चावल-दाल, सब्जी की क्वालिटी बहुत खराब होने की शिकायत आ रही है। अधिकांश बच्चों ने सेंट्रल किचन का मध्यान्ह
भोजन करना बंद कर दिया है। कुछ जगहों पर तो इसे जानवरों को खिलाया जा रहा है। कोर्ट ने इस संबन्ध में मीडिया की खबरों पर संज्ञान लिया। कोर्ट ने कहा कि दोपहर में बच्चों को स्कूल में खाना देने की केन्द्र और राज्य सरकार की मदद से चलने वाली यह योजना शहरी क्षेत्र में दम तोड़ रही है।
CG News: शहर के 120 स्कूलों में सेंट्रल किचन से आने वाला भोजन खराब क्वालिटी का
शहरी इलाके के करीब एक सौ बीस शासकीय और मान्यता प्राप्त प्रायमरी और मिडिल
स्कूलों को मध्याह्न भोजन आपूर्ति करने की जिम्मेदारी सेंट्रल किचन को सौंपी गई है। उसका ठेका नगर निगम द्वारा किया गया है, वहीं एमडीएम की राशि का भुगतान बीईओ बिल्हा द्वारा किया जाता है।
सेंट्रल किचन को माह में लाखों रुपए का पेमेंट हो रहा है। इसके बाद भी स्कूली बच्चों को परोसी जाने वाले खाने की क्वालिटी बहुत खराब है। पहले सेंट्रल किचन से बच्चों के लिये अच्छा खाना आता था। शिक्षा अधिकारियों ने जबसे इस पर ध्यान देना बंद किया तब से घटिया किस्म का खाना बच्चों को दिया जा रहा है।
बच्चे नहीं खा रहे तो मवेशियों कोखिलाया जा रहा
क्वालिटी खराब होने से बच्चे खाने से इंकार कर रहे हैं। इसलिए स्कूल के रसोईए इसे मवेशियों को खिला रहे हैं। इसी वजह से शहर के अधिकांश स्कूलों में मध्याह्न भोजन के समय जानवरों की भीड़ लगी रहती है, कुछ जगह तो स्कूल के बाहर खाना खुले में भी फेंका जा रहा है।