रिलीज हुई Adah Sharma की फिल्म Bastar : The Naxal Story… दिल दहला देगी सच्ची कहानी, देखें ये खौफनाक VIDEO
Ramlala Darshan Scheme : जानकारी के मुताबिक, देवरीखुर्द निवासी लखन सुबोध ने छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार द्वारा लाइ गई योजना (रामलला दर्शन योजना) के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी।याचिकाकर्ता इसे प्रावधानों के खिलाफ बताते हुए योजना को तुरंत ही बंद करने की अपील की थी। लखन सुबोध ने अपने पक्ष में कहा की यह योजना धर्म और जाती विरोधी है। (ramlala darsahan yojana) भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है। इसलिए यह योजना प्रावधानों के विपरीत है। (chhattisgarh High Court)
पहली बार भाजपा का लहराया परचम, नगरीय चुनाव में कांग्रेस को मिली हार… 2 साल पहले आया था अविश्वास प्रस्ताव
Ramlala Darshan Yojana : लखन सुबोध के याचिका के बाद हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया की, यह योजना किसी धर्म या जात को किसी भी तरह की हानि पहुंचाने के लिए नहीं लाया गया है। (ramlala darshan yojana) यह छत्तीसगढ़वासियों के भ्रमण के लिए इस योजना को पूरे प्रदेश में लागू किया जा रहा है। यह योजना उन गरीबों के लिए लाभदायक है जो की, अयोध्या धाम नहीं जा पाते। (ramlala darshan yojana in cg) लेकिन इस योजना के तहत सरकार उन्हें फ्री में रामलला ले दर्शन करवा रही है।