scriptCG Murder Case: घर में मिली खून से लथपथ लाश… 24 घंटे बाद भी पुलिस को नहीं मिला सुराग | CG Murder Case: Blood soaked body found in the house | Patrika News
बिलासपुर

CG Murder Case: घर में मिली खून से लथपथ लाश… 24 घंटे बाद भी पुलिस को नहीं मिला सुराग

CG Murder Case: बिलासपुर जिले में चिल्हाटी स्थिति हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित मकान में गुरुवार रात डोंगरी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य मनोज कुमार चंद्राकर 40 वर्ष की खून से लथपथ लाश मिली।

बिलासपुरDec 28, 2024 / 05:19 pm

Shradha Jaiswal

death
CG Murder Case: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में चिल्हाटी स्थिति हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित मकान में गुरुवार रात डोंगरी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य मनोज कुमार चंद्राकर 40 वर्ष की खून से लथपथ लाश मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को जांच में पता चला कि मृतक के सिर व कान के पास चोट के गहरे निशान हैं। हत्या की आशंका मानते हुए गर्म कायम कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन 24 घंटे बाद भी आरोपियों का कोई क्लू नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें

CG murder case: तंबाकू लेने के बहाने दरवाजा खटखटाया, पत्नी ने दरवाजा खोला तो कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर की पति की हत्या

CG Murder Case: कॉलोनी के घर में मिली लाश

CG Murder Case: मिली जानकारी के अनुसार प्राचार्य की पत्नी और बच्चे रिश्तेदारी में गए थे। उनकी पत्नी दो दिन से पति मनोज को कॉल कर रही थी, पर वे नहीं उठा रहे थे। किसी अनहोनी की आशंका पर गुरुवार को वो अपने भाई के साथ घर लौटीं। यहां पहुंच कर देखा कि उनके पति का खून से सना शव फर्श पर पड़ा हुआ है। पास ही खून से सना लोहे का तवा भी पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम बारीकी से जांच कर रही है।

पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति होगी स्पष्ट

सरकंडा के टीआई ने कहा की नीलेश पांडेयहत्या की आशंका शव पर सिर और कान के पास चोट के निशान हैं। घर का सामान अस्त-व्यस्त मिला है। प्रथमदृष्ट्या यह मामला हत्या का लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट मिलने पर और स्थिति स्पष्ट होगी। इधर फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी हुई है। परिजनों व पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है। जल्द मामले के खुलासे की उम्मीद है।

Hindi News / Bilaspur / CG Murder Case: घर में मिली खून से लथपथ लाश… 24 घंटे बाद भी पुलिस को नहीं मिला सुराग

ट्रेंडिंग वीडियो