scriptCG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ इन जिलों में बारिश शुरू | CG Weather: Weather changed in Chhattisgarh, rain started in these districts with strong winds | Patrika News
बिलासपुर

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ इन जिलों में बारिश शुरू

CG Weather Update: रायपुर समेत अन्य जिलों में भी बादल छाए हुए हैं। यहां भी देर रात बारिश की संभावना है। बारिश के चलते फसलों के नुकसान की चिंता..

बिलासपुरDec 28, 2024 / 04:56 pm

चंदू निर्मलकर

CG Weather Update
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में छाए काले बादल बरस रहे हैं। बिलासपुर संभाग के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। इधर रायपुर समेत अन्य जिलों में भी बादल छाए हुए हैं। यहां भी देर रात बारिश की संभावना है। बारिश के चलते फसलों के नुकसान की चिंता अब किसानों को सताने लगी है।

CG Weather Update: रायपुर, दुर्ग में भी बारिश के आसार

CG Weather Update: मौसम विभाग ने भी प्रदेश में बस्तर संभाग को छोड़कर चारों संभाग में बारिश के आसार जताए हैं। रायपुर में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं। वहीं बादलों के घेरे की वजह से तापमान में बढ़ोतरी हुई है। ​हालांकि बादल छटने के बाद कड़ाके की ठंड पड़ेगी। लालपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार समुद्र से आ रही नमी के कारण बारिश की स्थिति बन रही है।
यह भी पढ़ें

CG Weather News: रायपुर में आज शाम बारिश होने के आसार, मौसम विभाग ने जताई संभावना

जिसके असर से बस्तर को छोड़कर रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और अंबिकापुर संभाग में अगले 2 दिनों तक बारिश की संभावना है। वहीं बादलों के छाने से न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है। हवा में नमी बढ़ने से कई जिलों में शुक्रवार को दिन का पारा सामान्य से अधिक रहा। इधर रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 30 डिग्री के पार रहा। वहीं 11 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ बलरामपुर सबसे ठंडा रहा।

सोमवार से गिरेगा पारा

बादलों के छटने के बाद तापमान में कमी आएगी। मौसम विभाग के अनुसार 2 दिन बाद 4 डिग्री तक रात का तापमान गिर सकता है। आज बादल छाए हुए हैं। एक-दो जगह गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इससे रात के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी के आसार हैं। अगले दो दिनों तक मौसम में कोई विशेष बदलाव के आसार नहीं है। इसके बाद तापमान में दो से चार डिग्री तक की गिरावट आएगी।

Hindi News / Bilaspur / CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ इन जिलों में बारिश शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो