scriptBilaspur News: बबूल के पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश, इस हाल में देख पुलिस के उड़े होश…फैली सनसनी | Bilaspur News: Dead body of a young man found hanging on a tree | Patrika News
बिलासपुर

Bilaspur News: बबूल के पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश, इस हाल में देख पुलिस के उड़े होश…फैली सनसनी

Bilaspur Suicide News: बिलासपुर मल्हार निवासी युवक का शव मल्हार से 3 किलोमीटर दूर सड़क किनारे बबूल के पेड़ से लटकता हुआ मिला। सूचना के बाद मस्तूरी थाना प्रभारी रविंद्र अंतत के साथ ही टीम भी पहुंच गई।

बिलासपुरFeb 16, 2024 / 01:00 pm

Khyati Parihar

piche_police.jpg
CG Crime News: बिलासपुर मल्हार निवासी युवक का शव मल्हार से 3 किलोमीटर दूर सड़क किनारे बबूल के पेड़ से लटकता हुआ मिला। सूचना के बाद मस्तूरी थाना प्रभारी रविंद्र अंतत के साथ ही टीम भी पहुंच गई। युवक के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें

हैवानियत की हदें पार! किशोर ने घर घुसकर दो बहनों से किया दुष्कर्म, बारी-बारी से मिटाई हवस…केस दर्ज

पुलिस के अनुसार मल्हार वार्ड क्रमांक 10 निवासी संत कुमार पिता अनंत कैवर्त (34) बैंड बाजा ग्रुप में में पियानों बजाने का काम करता था। बुधवार को दोपहर 3 बजे घर से नंदमहल मोहल्ले में चल रहे नवधा रामायण शोभायात्रा में जाने की बात कह कर निकला था। देर रात घर न लौटने पर परिजन संत कुमार कैवर्त की तलाश कर रहे थे। सुबह पता चला कि मल्हार से जैतपुरी-नवागांव मार्ग पर संत कुमार का शव पेड़ पर लटका हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही मस्तूरी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पंचनामा के दौरान पुलिस कसे शव में किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। वहीं परिजन जब मौके पर पहुंचे तो देखा संतकुमार का शर्ट शव के लगभग सौ मीटर दूर फटी हुई हालत में पड़ा हुआ था। मोबाइल भी मौके से गायब था।
फांसी लगाने की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच कर शव का पोस्ट मार्टम कराया है। शव में चोट के निशान नहीं है। डॉक्टर ने पोस्टमार्टम में सुसाइड करने की पुष्टि की है। मोबाइल गायब होने की बात परिजनों ने बताई है। मोबाइल वर्तमान में बंद आ रहा है, लोकेशन डिटेक्ट होने के बाद जांच की दिशा व दशा तय होगी। – रविन्द्र कुमार अनंत, मस्तूरी थाना प्रभारी

Hindi News / Bilaspur / Bilaspur News: बबूल के पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश, इस हाल में देख पुलिस के उड़े होश…फैली सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो