पुलिस के अनुसार पंडरापथरा पैनार मोहल्ला निवासी बिहारी प्रजापति राजमित्री है। बिहारी प्रजापति के परिजनों ने बताया कि 9 जून को कूपाबंधा से राजमिस्त्री घर लौट रहा था। इस दौरान रंजिश के चलते दारसागर पारा निवासी अशोक यादव व राजकुमार पोर्ते ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी। घटना की शिकायत बेलगहना चौकी में पीड़ित ने दर्ज कराई थी। शिकायत जांच पर पहुंचे प्रधान आरक्षक प्रीतम सिंह दोनों का मुलाहजा करने कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा था। 11 जून को प्रधान आरक्षक प्रीतम राजपूत ने बिहारी प्रजापति व कृष्णा को थाने बुलाकर गाली देते हुए गुंडागर्दी करते हो, दोनों को जेल भेज दूंगा, कह कर धमकी दी थी।
Bilaspur Crime: बिहारी लाल प्रजापति की रिपोर्ट पर चौकी बेलगहना में विधिवत कार्रवाई करते हुए, तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। विवेचक ने प्रार्थी को भी लड़ाई झगड़े से दूर रहने की समझाइश दी थी। सोमवार शाम को पता चला बिहारी लाल प्रजापति ने जहर सेवन कर लिया है। किन कारणों के चलते युवक ने जहर सेवन किया जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।