scriptBilaspur Crime News: संपत्ति विवाद में 7 भाइयों के बीच खूनी संघर्ष! ट्रैक्टर से कुचलकर 2 भाई को मार डाला, फिर…सनसनी | Bilaspur Crime News: Brothers killed 2 brothers in land dispute | Patrika News
बिलासपुर

Bilaspur Crime News: संपत्ति विवाद में 7 भाइयों के बीच खूनी संघर्ष! ट्रैक्टर से कुचलकर 2 भाई को मार डाला, फिर…सनसनी

Bilaspur Crime News: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में पैतृक संपत्ति को लेकर हुआ विवाद इस कदर बढ़ गया कि वहां दो भाइयों की उन्हीं के खानदान वालों ने जमकर पिटाई की और फिर उन्हें ट्रैक्टर से कुचल डाला। जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।

बिलासपुरAug 28, 2024 / 08:35 am

Khyati Parihar

Bilaspur Crime News
Bilaspur Crime News: बिलासपुर जिले के ग्राम बुधवारा में जमीन विवाद में रिश्तों के खून का मामला सामने आया है। यहां 4 भाइयों ने मिलकर खेत में दो सगे भाइयों को लाठी डंडे से पीटा फिर ट्रैक्टर चढ़ाकर मार डाला।
मुंगेली एएसपी पंकज पटेल ने बताया कि बुधवारा निवासी तोरण पाटले के 7 बेटे क्रमश: भागबली पाटले, वकील पाटले, केजू पाटले, माखन पाटले, रामबलि पाटले, कौशल और नरेन्द्र है। इसमें भागबली और केजू पाटले में जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा था। ये विवाद इतना बढ़ा कि केजू पाटले (Bilaspur Crime News) ने अपने ही भाइयों को मारने की साजिश रची। 25 अगस्त को भागबली पाटले और वकील पाटले खेत में काम कर रहे थे। दोनों भाई काम करने के बाद जैसे ही सड़क पर आए, इस दौरान जमीन विवाद में रंजिश रखने वाले चार भाई, उनकी पत्नियां और बेटे ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें

CG Rape Case: कोलकाता कांड की तरह छत्तीसगढ़ में वारदात, झाड़ियों में मिली महिला की लाश, आरोपी ने प्राइवेट पार्ट में डाली लकड़ियां फिर…

पुलिस के मुताबिक इस दौरान आरोपियों ने दोनों भाई भागबली पाटले और वकील पाटले पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। भागबली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वकील पाटले ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं हमले में परिवार के कौशल पाटले और वकील पाटले की पत्नी संतोषी घायल हुए है, जिनका इलाज चल रहा है।
Bilaspur Crime News

Bilaspur Crime News: 5 आरोपी गिरफ्तार,अन्य की तलाश जारी

वारदात के बाद एएसपी पंकज पटेल, एसडीओपी एस.आर. घृतलहरे, कोतवाली प्रभारी तेजनाथ सिंह एवं फास्टपुर थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े की टीम सक्रिय हुई। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए गांव को सभी तरफ से घेर लिया और आरोपी केजूराम पाटले, चित्रलेखा पाटले, रजनी, मीनाक्षी पाटले और माखन के नाबालिग बेटे को गिरफ्तार किया है। माखन पाटले, रामबलि पाटले, नरेन्द्र पाटले और एक महिला आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।

इससे सम्बन्धित खबरें यहां पढ़े

1. अक्षत अग्रवाल मर्डर केस का सामने आया सच, आरोपी ने पुलिस के सामने बताई पूरी कहानी

व्यवसायी पुत्र अक्षत अग्रवाल की 3 गोली मारकर की गई थी हत्या, पुलिस ने आरोपी को लिया था हिरासत में, रातभर चली पूछताछ में आरोपी ने किया खुलासा। यहां पढ़े पूरी खबर…

    2. बहन से मिलने गए युवक की हत्या, बेटी के सामने ही दोस्त ने बेरहमी से मार डाला

    छत्तीसगढ़ की राजधानी  रायपुर में शनिवार रात युवक ने अपने दोस्त को छत से फेंककर मार डाला। बीरगांव का रहने वाला संतोष सोनी अपनी बहन से मिलने उसके अपार्टमेंट गया था। यहां पढ़े पूरी खबर…

    Hindi News/ Bilaspur / Bilaspur Crime News: संपत्ति विवाद में 7 भाइयों के बीच खूनी संघर्ष! ट्रैक्टर से कुचलकर 2 भाई को मार डाला, फिर…सनसनी

    ट्रेंडिंग वीडियो