Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: बिलासपुर. देश भर में साइबर क्राइम तेजी से बढ़ता जा रहा है। इन दिनों साइबर ठग धोखाधड़ी के लिए डिजिटल अरेस्ट स्कैम कर रहे हैं। डिजिटल अरेस्ट के जरिए करोड़ों रुपये का चूना लगा रहे हैं। डिजिटल अरेस्ट की बढ़ती घटनाओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चिंता जता चुके हैं।
साथ ही इस तरह के स्कैम से सतर्क रहने के लिए देशवासियों को आगाह किया। क्या आप जानते हैं कि डिजिटल अरेस्ट क्या है? डिजिटल अरेस्ट की पहचान कैसे करें और इससे बचने के लिए क्या करें? डिजिटल अरेस्ट के बारे में सब कुछ यहां पढ़िए…
Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: जानिए क्या है डिजिटल अरेस्ट
बता दें, डिजिटल अरेस्ट” साइबर ठगी का एक नया तरीका है, जो खासकर हाल के समय में देखने को मिला है। इस प्रक्रिया का कोई कानूनी वजूद नहीं है, लेकिन इसमें ठग खुद को पुलिस या कानून प्रवर्तन एजेंसी का अधिकारी बताते हैं और फिर लोगों से ऑडियो या वीडियो कॉल के जरिए संपर्क करते हैं। वे किसी अपराध में शामिल होने या कुछ गलत करने का आरोप लगाकर पीड़ित को डराते हैं और पीड़ित से कहते हैं कि अगर वह गिरफ्तारी से बचना चाहते हैं, तो उन्हें तुरंत कुछ पैसे या जानकारी देनी होगी।
कैसे काम करता है डिजिटल अरेस्ट ठगी?
ऑनलाइन बंधक बनाना: जब पीड़ित डरकर या घबराकर ठग की मांगों को पूरा करता है, तो ठग उसे डिजिटल तौर पर बंधक बना लेते हैं और अधिक पैसे या जानकारी की मांग करते हैं।
ऑडियो/वीडियो कॉल: ठग कॉल करके खुद को पुलिस अधिकारी या किसी अन्य सरकारी एजेंसी का सदस्य बताते हैं और पीड़ित को यह विश्वास दिलाते हैं कि उसके खिलाफ कोई गंभीर आरोप हैं। डर और धमकी: वे पीड़ित को गिरफ्तार करने की धमकी देते हैं और इसे रोकने के लिए तुरंत पैसे या अन्य व्यक्तिगत जानकारी देने की मांग करते हैं।
Digital Arrest होने से ऐसे बचें?
इसलिए आपको किसी भी अनजान नंबर से कॉल आने पर बिलकुल भी डरने की जरूरत नहीं है। क्योंकि पुलिस कभी अपनी पहचान बताने के लिए कॉल नहीं करती और ना ही गिरफ्तारी का ऑनलाइन वारंट भेजती है। पुलिस किसी भी मामले में पैसे की मांग या बैंक डिटेल्स की मांग नहीं करती और ना ही कोई ऐप डाउनलोड कर वाइस कॉल या वीडियो कॉल पर बात नहीं करती। इसलिए अपनी निजी जानकारी साझा नहीं करनी चाहिए।
Hindi News / Bilaspur / बिलासपुर SP ने कहा- डिजिटल अरेस्ट जैसा कुछ नहीं होता, यह साइबर ठगों की नई चाल…