महासमुंद : जेल की दीवार फांदकर पांच बंदी फरार, तलाश जारी
पुलिस के मुताबिक सिरगिट्टी क्षेत्र के कोरमी गांव में शराब न मिलने पर कुछ लोगों ने होमियोपैथिक कफ सिरप डोसेरा-30 का सेवन कर लिया। इससे ग्रामीणों की हालत बिगडऩे लगी। 4 की गांव में ही मौत हो गई। वहीं 3 को गंभीर रूप से अपोलो व सिम्स में रेफर किया गया था। सुबह होते-होते अपोलो में दाखिल खेमचंद धुरी (40) व राम दयाल (40) ने दम तोड़ दिया। वहीं सिम्स में दाखिल कैलाश की उपचार के दौरान मौत हो गई। 4 लोगों की मौत के सदमें से ग्रामीण उबर भी नहीं पाए थे कि गुरुवार को हुई 3 और मौत से ग्रामीणों में मातम छा गया है। इस दौरान गांव में दीपक धुरी (32) की सिरप सेवन से मौैत होने की खबर लगते ही गांव में दहशत का महौल बन गया। दोपहर होते होते सिम्स में उपचार के लिए दाखिल कराए गए गोवर्धन उर्फ छोटू की मौत हो गई। सिम्स में यूनिटी हास्पिटल में अभी 4 लोगो का उपचार चल रहा है।भीगने से बचने जिस पेड़ के नीचे दामाद, 3 पुत्रियों व एक पुत्र के साथ खड़ा था पिता, वहीं गिरी आकाशीय बिजली, 4 की मौत
डॉक्टर की भूमिका पर संदेहकोरमी में जिस कफ सीरप के सेवन से लगातार ग्रामीणों की मौत हो रही है। वह सीरप गांव के ही होमियोपैथिक चिकित्सक एसआर चक्रवर्ती ने दिया था। यह सीरप बड़ी मात्रा में ग्रामीणों तक कैसे पहुंचा इसकी पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि अवैध शराब पर प्रतिबंध जारी है। ऐसे में सीरप लोगों तक बिना प्रिस्क्रिप्शन के नहीं पहुंच सकता। इसका सेवन शराबियों में बड़ी मात्रा में किया जा रहा है।
चिकित्सा विशेषज्ञों के मुताबिक यह सीरप 91 फीसद एल्कोहल वाला होता है इसे खांसी आदि में दिया जाता है। होमियोपैथी सीरप की कुछ बोतलें भी गांव से बरामद की गई हैं।
कोविड अस्पताल के दहलीज पर डेढ़ घंटे तड़पती रही महिला, बेटे के सामने तोड़ा दम
घटना के बाद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कोरमी में लगातार ग्रामीणों की मौत व सीरप के रिएक्शन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग का अमला सुबह से ही गांव पहुंच गया व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है।– फैजुल शाह होदा, थाना प्रभारी सिरगिट्टी