महज 50,000 रुपये में आपकी हो जाएगी नई Toyota Innova Crysta BS6
ABS
एबीएस एक सबसे जरूरी सेफ्टी फीचर है जिसका पूरा नाम ( एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम ) है। यह फीचर आपकी स्पोर्ट्स बाइक में होना बेहद जरूरी होता है। एबीएस के बगैर स्पोर्ट्स बाइक खरीदना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।
साल 2020 होगा इलेक्ट्रिक कारों के नाम, ये कंपनियां लॉन्च करेंगी अपनी EV
डबल disc ब्रेक
डबल Disc ब्रेक ( Disc Brake ) आजकल ज्यादातर बाइक्स में दिए जाते हैं, इस फीचर की वजह से जब आप बाइक में ब्रेक लगाते हैं बाइक आसानी से रुक जाती है और ये डिस्बैलेंस भी नहीं होती है।
मोनो शॉकर
मोनो शॉकर किसी भी स्पोर्ट्स बाइक के लिए बेहद जरूरी होता है। दरअसल ये शॉकर पीछे की सीट्स पर होता है और ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर बाइक चलाने वाले को बेहद कम्फर्टेबल रखता है।
टाटा मोटर्स लॉन्च करेगा नई एंट्री लेवल कार, Wagon R से होगी टक्कर
वाइड टायर्स
वाइड टायर्स किसी भी स्पोर्ट्स बाइक को स्टेबल रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। किसी भी स्पोर्ट्स बाइक में पिछले टायर्स एक्स्ट्रा वाइड होने चाहिए, तेज स्पीड में ये सड़क पर अच्छी पकड़ देते हैं।