script3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों ने मार्केट में दी दस्तक, 60 किमी माइलेज और कीमत 40000 से कम | Evolet Launches Three Electric Scooters | Patrika News
बाइक रिव्‍यूज

3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों ने मार्केट में दी दस्तक, 60 किमी माइलेज और कीमत 40000 से कम

इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी पापुलर हो रहे हैं। अब मार्केट में इस सेगमेंट में कुछ नए स्कूटरों की एंट्री हुई है। ये स्कूटर अपनी किफायती कीमत और शानदार माइलेज के लिए काफी पसंद किये जा रहे हैं।

Sep 05, 2019 / 04:41 pm

Pragati Bajpai

evolet-polohawk-derby.jpg

नई दिल्ली: आने वाला वक्त इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का है और इसे देखते हुए मार्केट में एक नई कंपनी ने एंट्री ली है। Rissala Electric Motors नाम के स्टार्ट अप ने भारत में अपना इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड Evoletलॉन्च किया है। कंपनी ने मार्केट में एक -2 नहीं बल्कि पूरे तीन ई स्कूटर लॉन्च किये हैं। Polo, Derby और Polo Pony नाम के ये तीनों स्कूटर दो-दो वेरियंट में मिलेंगे ।

शुरुआत में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में उपलब्ध होंगे। कंपनी ने इन इलेक्ट्रिक टू-वहीलर्स के लिए स्मार्टफोन ऐप की भी घोषणा की है।

दीवानों की तरह खरीदते हैं लोग मारुति की ये कार, अभी खरीदने पर मिलेगी 62,400 की छूट

स्पीड और रेंज – इन स्कूटरों की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है जबकि रेंज की बात करें तो ये एक बार की चार्जिंग में 60 किमी की दूरी तय करते हैं। चलिए अब आपको इन तीनों के वेरिएंट्स के बारे में विस्तार से बताते हैं। कंपनी इसके साथ फास्ट चार्जर भी दे रही है। दावा है कि इस चार्जर से 3 घंटे के भीतर इन इलेक्ट्रिक वीइकल्स को चार्ज किया जा सकता है।
Polo : इसे कंपनी ने Polo EZ और Polo Classic वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। Polo EZ में 48V 24Ah VRLA बैटरी पेक दिया गया है और इस स्कूटर की कीमत 34,499 रुपये है। वहीं Polo Classic में 48V 24Ah लिथियम आयन बैटरी दी गई है और इस स्कूटर की कीमत 54,499 रुपये है।
गाड़ी के माइलेज से लेकर हैंडलिंग तक पर असर डालती है टायर की नाइट्रोजन, जानें क्या हैं फायदे

 

 

Polo Pony इलेक्ट्रिक स्कूटर: Polo Pony EZ और Classic नाम के 2 वेरिएंट्स में मिलेगा । इनकी कीमत क्रमश: 39,499 रुपये और 49,499 रुपये है। ईजेड वेरियंट में 48 V/24 Ah वॉल्व-रेगुलेटेड लीड एसिड (VRLA) बैटरी दी गई है, जबकि क्लासिक में 48 V/24 Ah लिथियम-आयन बैटरी है। वहीं रेंज की बात करें तो इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज पर 60 किलोमीटर तक चलेंगे।

Evolet Derby- इसे भी 2 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिसमें से Evolet Derby EZ में ज्यादा पावरफुल 60V 30Ah VRLA बैटरी दी गई है और इस स्कूटर की कीमत 46,499 रुपये है।Derby EZ में लिथियम आयन बैटरी दी गई है और इस स्कूटर की कीमत 59,999 रुपये है।

Hindi News / Automobile / Bike Reviews / 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों ने मार्केट में दी दस्तक, 60 किमी माइलेज और कीमत 40000 से कम

ट्रेंडिंग वीडियो