Budget 2020 : इन वजहों से मंदी की चपेट में आया ऑटोमोबाइल सेक्टर, बजट से मिल सकती है राहत
इन दोनों ही बाइक निर्माता कंपनियों ( Automobile Companies ) की अपनी अलग खासियतें हैं। जहां बजाज की बाइक्स बेहद किफायती और कम बजट होती हैं वहीं Triumph बेहद ही पावरफुल बाइक्स बनाती है जिन्हें दुनियाभर में काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में जब ये दोनों कंपनियां एक साथ आएंगी तो ये दोनों ही अपनी खासियतों को एक प्लेटफॉर्म पर लेकर आएंगी जिसका फायदा ग्राहकों को मिलेगा।
आपको बता दें कि दोनों कंपनियों के कोलैबरेशन के बाद एक नया इंजन प्लेटफॉर्म भी लाया जाएगा। इसका इस्तेमाल Triumph की आने वाली मोटरसाइकिल में किया जाएगा और ख़ास बात ये है कि ये दोनों ही कंपनियां डिजाइन और इंजीनियरिंग जैसे मसलों पर एक दूसरे की मदद करेंगी। बजाज एक्सलूसिव तौर पर इन मोटरसाइकिलों को भारत और वैश्विक बाजार के लिए बनाएगी। बजाज Triumph की सभी कैपेसिटी वाली मोटरसाइकिल का भारत और दूसरे कुछ बाजारों में वितरण करेगी।
इसके साथ Triumph भी वैश्विक बाजार ( Global Market ) में बाइक बेचेगी जिसमें को-डेवलेप्ड बाइक भी शामिल होंगी। भारतीय बाजार में नई मोटरसाइकिल की कीमत 2 लाख रुपये से कम होगी। ये बाइक अभी भारत में लॉन्च नहीं होगी बल्कि भारत में इस बाइक के लिए साल 2022 तक का इंतज़ार करना पड़ेगा।
Kia seltos को टक्कर देगी Skoda vision in, स्केच के बाद सामने आई नई जानकारी
भारत में बजाज की सबसे महंगी बाइक Dominar 400 है जिसकी कीमत 1.90 लाख रुपये है जबकि Triumph की सबसे किफायती बाइक की कीमत 8 लाख रुपये है। दोनों बाइक्स की कीमत में बड़ा अंतर है इसके बावजूद भी दोनों कंपनियों ने कोलैबरेशन करके इस अंतर को कम करने का फैसला किया है। आपको बता दें कि ये बाइक 250-750cc की क्षमता की हो सकती है। इस बाइक के बारे में दोनों कंपनियां आने वाले समय में ऐलान कर सकती हैं।