बाइक का इंजन और पॉवर स्पेसिफिकेशन
इंजन और पॉवर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Yamaha FZ25 में 249.5cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 8,000 rpm पर 21.6 PS की पावर व 20.6 Nm का टार्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5 स्पीड गेयरबॉक्स से जोड़ा गया है।
ABS सिस्टम के साथ आई है ये बाइक
यामाहा ने इस बाइक में कई खास फीचर्स दिए है। इस मोटरसाइकिल के फ्रंट में टैलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क दिए गए हैं वहीं रियर में मोनो शॉक लगा है जो सफर को आरामदायक बनाने में काफी मदद करता है। सेफ्टी के हिसाब से इसके फ्रंट और रियर में ABS सिस्टम के साथ Disc ब्रेक्स लगाई गई हैं जो तेज रफ्तार पर भी ब्रेक लगाने पर राइडर को गिरने से बचाने में मदद करती है।
वहीं भारत के पहले प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड अवंतुरा चॉपर्स ने इंडियन मार्केट में दो चॉपर्स बाइक्स को लॉन्च कर दिया है। ये दोनों बाइक्स मार्केट में रूद्र और प्रवेग नाम से आई है। कीमत की बात करें तो रूद्र बाइक कीमत 23.90 लाख रुपए और प्रवेग की कीमत 21.40 लाख रुपए निर्धारित की गई है। ये कीमतें मुंबई एक्सशोरूम के हिसाब से है।
ये चॉपर्स मोटरसाइकिल प्री—आॅर्डर पर ही तैयार की जाएंगी और कस्टमर इन्हें अपने हिसाब से तैयार करवा सकता है। अवंतुरा चॉपर्स ने रुद्र और प्रवेग मोटरसाइकिल के डिजाइन के लिए बिग बीयर चॉपर्स के फाउंडर Kevin Alsop से हाथ मिलाया है। कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को भारतीय सड़कों की परिस्थिति के अनुरूप तैयार करवाएगी।