Bajaj CT 100
बजाज CT100 की कीमत 52,832 रुपये तय की गई है। बजाज सीटी 100 को दो वैरिएंट सीटी 100 KS अलॉय और सीटी 100 ES अलॉय में सेल किया जाता है। इस कार में 102cc सिंगल-सिलेंडर युक्त एयर-कूल्ड यूनिट दी गई है, जो 7.9PS की पावर और 8.34Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, यह इंजन 4-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। माइलेज की बात करें तो CT100 एक लीटर पेट्रोल में 75किमी तक चलने में सक्षम है।
Tvs Sport
टीवीएस स्पोर्ट वर्तमान में दो वेरिएंट में पेश की गई है, इसके किक स्टार्ट वैरिएंट की कीमत 59,130 रुपये और इलेक्ट्रिक स्टार्ट मॉडल की कीमत 65,325 रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली तय की गई है। टीवीएस स्पोर्ट को कंपनी ने 109.7cc सिंगल-सिलेंडर युक्त एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ अपग्रेड किया है। यह इंजन अब 8.29PS की पावर और 8.7Nm टॉर्क जेनरेट करता है। जिसे चार-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, और इसका माइलेज 73किमी प्रति लीटर आंका गया है।
ये भी पढ़ें : ऑफिस जाने के लिए बेस्ट हैं, ये इलेक्ट्रिक साइकिल, महज 3 घंटे में हो जाती है चार्ज, घर बैठें ऑनलाइन कर सकते हैं आर्डर
Bajaj Platina 110
बजाज प्लेटिना 110 भारतीय बाजार में 63,424 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इस बाइक में 115.45cc का इंजन मिलता है, जो 7000rpm पर 8.6PS की पावर और 5000rpm पर 9.81Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। वहीं माइलेज की बात करें तो इस बाइक का माइलेज 70 किलामीटर प्रति लीटर आंका गया है।