scriptTVS ने नये अवतार में लॉन्च किया Jupiter ZX, बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स से है लैस | TVS launched new Jupiter ZX with hightech safety features | Patrika News
बाइक

TVS ने नये अवतार में लॉन्च किया Jupiter ZX, बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स से है लैस

ये स्कूटर Disc और ड्रम ब्रेक ऑप्शंस के साथ उपलब्ध हैं
जुपिटर को इसके डिजाइन और इसकी बेजोड़ परफॉर्मेंस के लिए काफी पसंद किया जाता है
इसमें एलईडी हेडलाइट, डिजिटल-अनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नया अजस्टेबल मोनोशॉक दिया गया है

 
 

Jun 09, 2019 / 05:05 pm

Vineet Singh

Tvs Jupiter ZX

TVS ने नये अवतार में लॉन्च किया Jupiter ZX, बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स से है लैस

दिल्ली: टू-व्हीलर्स निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ( TVS ) ने अपनी पॉपुलर स्कूटर Jupiter ZX को नए अवतार में लॉन्च किया है। आपको बता दें कि ये स्कूटर Disc और ड्रम ब्रेक ऑप्शंस के साथ उपलब्ध हैं जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से परचेज कर सकते हैं।
Royal Enfield Bullet बन सकती है घाटे का सौदा, खरीदने से पहले जान लें ये बातें

जुपिटर के ड्रम ब्रेक वाले मॉडल की कीमत जहां 56,093 रुपये है वहीं Disc ब्रेक वाले मॉडल की कीमत 58,645 रुपये है। जुपिटर को इसके डिजाइन और इसकी बेजोड़ परफॉर्मेंस के लिए काफी पसंद किया जाता है और इसके नए अवतार में कई ऐसे फीचर्स को शामिल किया गया है जो आपको भी जरूर पसंद आएंगे।
Kona Electric होगी Hyundai की पहली बिजली से चलने वाली कार, एक चार्जिंग में चलती है 482 किलोमीटर

इन फीचर्स में इन फीचर्स में कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम ( CBS ) के साथ सिंक्रोनाइज ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी ( SBT ) को भी शामिल कियाकि गया है।वहीं जुपिटर जेडएक्स में हुए बदलावों की बात करें, तो इसमें एलईडी हेडलाइट, डिजिटल-अनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नया अजस्टेबल मोनोशॉक दिया गया है।
पढ़ेँ Suzuki Gixxer SF 250 का पूरा रिव्यू, जानें क्यों आपको खरीदनी चाहिए ये मोटरसाइकिल

Jupiter ZX
ये फीचर्स जुपिटर के टॉप मॉडल ग्रैंड में पहले से मौजूद थे, लेकिन अब जुपिटर ग्रैंड मॉडल को बंद कर दिया गया है। हालांकि, इसका यह मतलब नहीं है कि जुपिटर ग्रैंड को जेडएक्स के रूप में बाजार में उतारा गया है।
Hyundai Venue को घर ले जाने के लिए 6.5 लाख नहीं देनी होगी ये कीमत, पढ़ें सभी वेरिएंट्स की कीमत

इंजन

पावर की बात करें तो जुपिटर जेडएक्स में भी अभी भी वही पुराना इंजन दिया गया है जो 109.7cc का है। ये इंजन 8hp का पावर और 8.4Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Hindi News / Automobile / Bike / TVS ने नये अवतार में लॉन्च किया Jupiter ZX, बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स से है लैस

ट्रेंडिंग वीडियो